हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह बिल्लू ने भाजपा सरकार पर अपनी विफलताओं को छिपाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे किसानों को शरारती तत्व बताने की बजाय उनसे किए गए वादे को पूरा करें। पूर्व मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को शांतिपूर्वक अपनी बात कहने का हक है लेकिन मौजूदा सरकार आवाज उठाने वालों को ही तंग कर रही है कांग्रेस नेता ने कहा कि किसानों के साथ हो रही ज्यादती से जनता में रोष है। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते आज सबसे विकट स्थिति में किसान मजदूर वर्ग है।
किसानों की मांग पूरी तरह से जायज
पूर्व मंत्री ने सरकार से किसानों से बातचीत कर उनकी मांगे मानने की मांग की और उन्होंने यह भी कहा कि आज कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है। भाजपा जजपा गठबंधन सरकार साजिश के तहत सड़कें रोक कर जनता को परेशान कर रही है, ताकि किसानों के खिलाफ नकारात्मक प्रचार किया जा सके। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने यह भी कहा कि स्वामीनाथन आयोग कि रिपोर्ट के तहत एमएसपी देने का वादा सरकार को पूरा करना चाहिए, लेकिन आज प्रदेश के किसान अपनी इस मांग को लेकर भी आंदोलनरत हैं, लेकिन उनको रोकने के लिए सरकार पूरी तरह असंवैधानिक और गैर कानूनी तरीके अपना रही है। पूर्व मंत्री ने आगे यह भी कहा कि किसानों की मांग पूरी तरह से जायज है और मोदी सरकार को किसानों से किए गए अपने वादों को पूरा करना चाहिए।
related
Latest stories
ये किसान व आढ़ती को ख़त्म करने का 'षड्यंत्र' नहीं तो क्या है? सदन में भाजपा पर गरजे आदित्य
सरकार द्वारा 'आंकड़े न कभी छुपाए जाते हैं, न कभी छुपाए जाएंगे', जानिए मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसा क्यों कहा
'वे नहीं जानती कि पराली क्या होती है' दिल्ली सीएम पर बड़ोली का तंज - बोले पहले खेतों में जाकर पराली देखनी चाहिए