loader
सावन के प्यार ने रुकवाई दीपेंद्र की कार 

सावन के प्यार ने रुकवाई दीपेंद्र की कार 

राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया सावन की ऑटो का सफर 

ऑटो का सफर करते राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा

हरियाणा के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा जमीनी स्तर से जुड़े नेता हैं और युवाओं में भी उनके प्रति खासा आकर्षण देखा जाता है। दीपेंद्र कभी किसी बात से तो कभी किसी काम से लोगों के दिलों में अक्सर जगह बना ही लेते है। दीपेंद्र ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडिओ सांझा की है जिसे खूब पंसद किया जा रहा है, जिसमे दीपेंद्र ऑटो का सफ़र करते नजर आ रहे हैं। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि रोहतक में अचानक एक ऐसा अनजान साथी मिला जिसकी बातें सुन कर अपनों के लिए काम करते जाने का संकल्प और दृढ़ हो गया। सावन नाम के इस प्यारे भाई ने मेरी गाड़ी हाथ देकर रुकवाई और बोला जहां जाना है मेरे ऑटो में चलिए। इस निःस्वार्थ प्रेम ने मुझे भावुक कर दिया, सही मायने में ऐसे भाई ही मेरे असली कमाई हैं।

सावन की बाबा साहेब अंबेडकर और उनके विचारों के बारे में समझ ने मुझे भी प्रेरित किया : दीपेंद्र

दीपेंद्र ने अपनी पोस्ट में लिखा कि ‘रोहतक में अचानक एक ऐसा अनजान साथी मिला, जिसकी बातें सुन कर अपनों के लिए काम करते जाने का संकल्प और दृढ़ हो गया। सावन नाम के इस प्यारे भाई ने मेरी गाड़ी हाथ देकर रुकवाई और बोला जहां जाना है, मेरे ऑटो में चलिए। इस निःस्वार्थ प्रेम ने मुझे भावुक कर दिया, सही मायने में ऐसे भाई ही मेरी असली कमाई हैं। सफर के दौरान भाई सावन की बाबा साहेब अंबेडकर और उनके विचारों के बारे में समझ ने मुझे भी प्रेरित किया। मैं अंतिम सांस तक ‘लोकतंत्र के इन सारथियों’ के सपनों और उनके अधिकारों के लिए लड़ता रहूंगा।’

ऑटो ड्राइवर भी खुश दिखे 

उल्लेखनीय है कि राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक में अपनी कार में जा रहे थे। रोड पर एक ऑटो ड्राइवर सावन ने अचानक से हाथ देकर दीपेंद्र की गाड़ी को रुकवा लिया। इसके बाद सावन ने दीपेंद्र को अपने ऑटो में चलने के लिए कहा। इसके बाद दीपेंद्र हुड्डा रोहतक के विधायक व अन्य साथियों के साथ ऑटो में सवार हुए और सावन से बात करते हुए यात्रा का आनंद लिया। इस दौरान ऑटो ड्राइवर भी खुश दिखे और दीपेंद्र से खुलकर बातचीत की।

Join The Conversation Opens in a new tab
×