loader
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया द्वारका एक्सप्रेस वे का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया द्वारका एक्सप्रेस वे का उद्घाटन

प्रधानमंत्री ने एक्सप्रेसवे का मॉडल देख की काफी सराहना

द्वारका एक्सप्रेस वे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुरुग्राम पहुंचकर द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया, इसके साथ ही गुरुग्राम में आयोजित कार्यक्रम से देशभर में एक लाख करोड़ रुपए की लागत वाली 112 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ है। ये परियोजनाएं राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क के विकास में अहम योगदान देंगी और देशभर में सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में भी मदद करेंगी। वहीं प्रधानमंत्री ने एक्सप्रेसवे का मॉडल देख काफी सराहना की। 

देश का पहला ऐसा एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेस वे जोकि कुल 29 किलोमीटर लंबा

इस द्वारका एक्सप्रेस वे के बनने में कुल 9000 करोड़ की राशि खर्च आई है जिसको 4 हिस्सों में बांट कर तैयार किया गया है। हरियाणा में इसका 18 किलाेमीटर का हिस्सा आता है और दिल्ली में 10 किलोमीटर का हिस्सा। यह देश का पहला ऐसा एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेस वे गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेस वे है जोकि कुल 29 किलोमीटर लंबा है और इसका 18.9 किलोमीटर का हिस्सा गुरुग्राम में है। वहीं एक्सप्रेस-वे की विशेषता यह भी है कि इसमें उच्च तकनीक की 20 लाख एमटी स्टील का इस्तेमाल किया गया है जोकि अपने आप में बड़ी बात है। यह एफिल टावर के निर्माण की तुलना में 30 गुणा ज्यादा है। इस एक्सप्रेस-वे पर सफर सुहावना और सुरक्षित बनाने के लिए एडवांस्ड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, हाईटेक टोल मैनेजमेंट सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा सर्विलांस आदि अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल भी किया गया है।

दिल्ली से गुरुग्राम का रास्ता मात्र 25 मिनट में अब तय हो सकेगा

जी हां, इस द्वारका एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के बाद अब से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक कम होने से काफी राहत मिल सकेगी। बता दें कि दिल्ली महिलापुर में शिवमूर्ति के सामने से लेकर गुरुग्राम खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक ही एक्सप्रेस वे बनाया गया है। दिल्ली से गुरुग्राम का रास्ता मात्र 25 मिनट में अब तय हो सकेगा। मैं और मनोहर लाल पुराने साथी वहीं उद्घाटन के बाद पीएम ने अपना संबोधन शुरू किया और कहा कि इस एक्सप्रेस वे से आज के बाद लोगों का जीवन काफी बदलेगा। समस्याओं को संभावनाओं में बदल देना ये मोदी की गारंटी है। वहीं इस दौरान उन्होंने हरियाणा सरकार और विशेष कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जो तत्परता रही है आज मैं इसकी भी सराहना करूंगा क्योंकि उनके प्रयास का ही परिणाम है कि इन्फ्रास्ट्रक्चर का बड़ा नेटवर्क तैयार हुआ।

मैं और मनोहर लाल पुराने साथी

मैं और मनोहर लाल पुराने साथी हैं। मनोहर लाल के पास एक मोटरसाइकिल रहती थी। वह उसे चलाते थे मैं पीछे बैठता था। रोहतक से निकलता था, गुरुग्राम में पहुंचता था। उस समय पूरा सफर मोटरसाइकिल पर गुजरता था। आज मुझे खुशी हो रही है कि हम भी साथ हैं और आपका भविष्य भी साथ है। शाम ढलने के बाद लोग इधर आने से बचते थे उन्होंने कहा कि द्वारका एक्सप्रेस वे खुद इसका बहुत बड़ा उदाहरण है। एक समय शाम ढलने के बाद लोग इधर आने से बचते थे। टैक्सी ड्राइवर भी मना कर देते थे कि इधर नहीं आना है। इस पूरे इलाके को असुरक्षित समझा जाता था, लेकिन आज कई बड़ी कंपनियां यहां आकर अपने प्रोजेक्ट लगा रही हैं। ये एक्सप्रेस वे दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे तक कनेक्टिविटी बढ़ाएगा।

10 की 10 सीटें जीतकर पीएम की झोली में डालेंगे 

मनोहर लाल  वहीं इस दौरान मंच पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देश के पीएम नरेंद्र मोदी का गुरुग्राम पहुंचने पर भव्य स्वागत किया और कहा कि आपका हमेशा से ही हरियाणा से लगाव रहा है। देश की बड़ी-बड़ी योजनाओं की शुरुआत हरियाणा की धरा से ही हुई हैं। 2013-14 में वन रैंक वन पेंशन की हरियाणा में शुरुआत आपने की। इसके अलावा हरियाणा पहले बेटी को मारने के लिए जाना जाता था, लेकिन आज यहां बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दिया जा रहा है। हम देश के पीएम को विश्वास दिलाते हैं कि मोदी की गारंटी के नाम से जो आपने विश्वास दिलाया है, उसमें आने वाले चुनाव में हम अपनी हरियाणा की 10 की 10 सीटें जीतकर पीएम की झोली में डालेंगे।

Join The Conversation Opens in a new tab
×