loader
अभय चौटाला को आ रहे है धमकी भरे फोन कॉल, जेड प्लस सुरक्षा की मांग

अभय चौटाला को आ रहे है धमकी भरे फोन कॉल, जेड प्लस सुरक्षा की मांग

जाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अपनी जान को खतरा बताते हुए जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग की

इनेलो के प्रधान महासचिव व विधायक अभय चौटाला

इनेलो के प्रधान महासचिव व विधायक अभय चौटाला ने एक बार फिर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अपनी जान को खतरा बताते हुए जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनके पास धमकी भरे कई फोन आ चुके हैं। उन्होंने खुद को मिल रही लगातार धमकियों के मद्देनजर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी के माध्यम से जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा की मांग करते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अपनी याचिका में चौटाला ने हाल ही में कुछ गैंगस्टरों द्वारा इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या का भी हवाला दिया है।

लोगों के लिए कर रहे हैं सरकार का हर स्तर पर विरोध

चौटाला के अनुसार वह हरियाणा के एक प्रमुख राजनीतिक परिवार से संबंध रखते हुए और लोगों के लिए सरकार का हर स्तर पर विरोध कर रहे हैं। उसके विरोध के चलते उसे धमकी दी जा रही है। वकील संदीप गोयल के माध्यम से दायर याचिका के अनुसार, अभय हरियाणा राज्य विधानसभा और सार्वजनिक बैठकों और रैलियों में नशीली दवाओं की तस्करी, नशीली दवाओं के दुरुपयोग, शराब घोटाले, रजिस्ट्री घोटाले के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। वह किसानों और निराश्रितों के समर्थन में भी खुलकर सामने आते रहे हैं और उन्होंने सरकार की जनहित विरोधी नीतियों का विरोध किया है।  

7 मार्च को अपने और परिवार की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार को सौंपा था ज्ञापन

अभय द्वारा दायर याचिका के मुताबिक 25 फरवरी को इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की एक गैंग ने बेरहमी से गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। राठी के शरीर में से 11 गोलियां निकाली गई थीं। याचिका के अनुसार लंदन स्थित कुछ गैंगस्टरों ने इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इनेलो नेता ने आगे कहा कि 7 मार्च को उन्होंने अपने और अपने परिवार के सदस्यों के लिए चौबीस घंटे जेड-प्लस श्रेणी की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार को एक ज्ञापन सौंपा था।

Join The Conversation Opens in a new tab
×