केंद्र सरकार ने आज से पेट्रोल-डीजल के दामों में 2 रुपए की कटौती कर दी है। नई कीमतें आज सुबह 6 बजे से देशभर में लागू हो चुकी हैं। दाम घटने के बाद हरियाणा-पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 रुपए और डीजल 82.40 रुपए प्रति लीटर हो गया है। गुरुग्राम में पेट्रोल 94.98 रुपए और डीजल 87.85 रुपए प्रति लीटर हो गया है। नई कीमतें 15 मार्च से लागू हो गई हैं। अप्रैल 2022 के बाद यह पहली बार है जब ओएमसी ने ईंधन की कीमतों में कटौती की है। लेकिन आम आदमी को मिली यह राहत ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए बेहद घातक साबित हुई।
4 महानगरों में अब कम होकर ईंधन के ये हैं दाम
ईंधन के दाम घटने के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपए और डीजल 92.15 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपए और डीजल 90.76 रुपए प्रति लीटर हो गया है। दो रुपए कम होने के बाद चेन्नई में पेट्रोल 101.18 और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर हो गया है। लिहाजा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती के बाद आम आदमी को बड़ी राहत मिली है तो वहीं लाखों निवेशकों को बड़ी चपत लगी है। दरअसल ऑयल मार्केटिंग कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, बीपीसीएल और एचपीसीएल के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है। इन सभी कंपनियों के शेयरों में 9 फीसदी तक गिरावट आ गई। एनएसई पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड का शेयर 9 प्रतिशत गिरकर 455 रुपए पर आ गया।
कीमतों में हर दिन होता है बदलाव
बता दें कि देश में सुबह 6 बजे हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नए रेट जारी किए जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाती है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है। देश में पेट्रोलियम कंपनियां क्रूड ऑयल की अंतराष्ट्रीय कीमत की समीक्षा करने के बाद पेट्रोल व डीजल की कीमतें तय करती हैं। भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर की दर पर आधारित होती हैं।
related
Latest stories
ये किसान व आढ़ती को ख़त्म करने का 'षड्यंत्र' नहीं तो क्या है? सदन में भाजपा पर गरजे आदित्य
सरकार द्वारा 'आंकड़े न कभी छुपाए जाते हैं, न कभी छुपाए जाएंगे', जानिए मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसा क्यों कहा
'वे नहीं जानती कि पराली क्या होती है' दिल्ली सीएम पर बड़ोली का तंज - बोले पहले खेतों में जाकर पराली देखनी चाहिए