loader
किसान आंदोलन के कारण पूर्व सीएम मनोहर लाल को खतरा, मिली  Z+ सिक्योरिटी

किसान आंदोलन के कारण पूर्व सीएम मनोहर लाल को खतरा, मिली Z+ सिक्योरिटी

हरियाणा में अब Z प्लस सिक्योरिटी वाले 3 नेता होंगे

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर को Z प्लस सिक्योरिटी दी जाएगी। दरअसल इनपुट मिला है कि किसान आंदोलन के कारण मनोहर लाल को खतरा बना हुआ है। जिसके बाद सरकार ने ये फैसला लिया है। वहीं हरियाणा सरकार इनेलो नेता अभय चौटाला को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा देगी। बुधवार को पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में इस केस की सुनवाई के दौरान सरकार ने यह जानकारी दी है। वहीं पूर्व गृहमंत्री अनिल विज की सुरक्षा का घेरा कम किया जाएगा।

हरियाणा में अब Z प्लस सिक्योरिटी वाले 3 नेता हो जाएंगे

जानकारी मुताबिक प्रदेश में वीआईपी सुरक्षा के आकलन के लिए बनाई गई कमेटी से इनपुट मिला है कि किसान आंदोलन के कारण उन्हें खतरा है, जिसके बाद सरकार ने ये फैसला लिया है। वहीं यह बात भी सामने आई है कि पूर्व गृहमंत्री अनिल विज की सुरक्षा का घेरा कम किया जाएगा। हरियाणा में अब Z प्लस सिक्योरिटी वाले 3 नेता होंगे अभी तक तक Z प्लस सिक्योरिटी प्रदेश के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री नायब सैनी और अब पूर्व सीएम मनोहर लाल को भी जेड प्लस सिक्योरिटी मिलेगी। अब कुल मिलाकर हरियाणा में अब Z प्लस सिक्योरिटी वाले 3 नेता हो जाएंगे।

Z प्लस सुरक्षा में इतने जवान होते हैं तैनात

पुन: बता दें कि प्रदेश में वीआईपी सुरक्षा के आकलन के लिए बनाई कमेटी से इनपुट मिला। आईबी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर अलर्ट दिया गया था, जिसके बाद सरकार ने ये फैसला लिया है। Z प्लस सुरक्षा में 10 से ज्यादा एनएसजी कमांडो और पुलिसकर्मी समेत 55 ट्रेंड जवान तैनात किए जाते हैं। वहीं कल ही पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा देने को सरकार को बोला गया है। सुरक्षा आकलन समिति समय-समय पर प्रदेश के लोगों की सुरक्षा का आकलन करती रहती है। इसलिए किसी व्यक्ति की सुरक्षा घटाने या बढ़ाने का फैसला किया जाता है।  

अभय ने की थी जेड प्लस सुरक्षा की मांग

बता दें कि इनेलो नेता अभय चौटाला ने जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा की मांग करते हुए कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। कहा था कि बीते कुछ समय से उनको धमकियां मिल रही हैं। 17 जुलाई, 2023 को पद यात्रा के दौरान एक वॉयस मेसेज भेजकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। उस समय उनके निजी सहायक रमेश गोदारा की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की थी। सात मार्च को उन्होंने अपने और अपने परिवार के सदस्यों के लिए 24 घंटे जेड-प्लस श्रेणी की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार को एक ज्ञापन सौंपा था। हरियाणा सरकार इनेलो नेता अभय चौटाला को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा देगी। 

Join The Conversation Opens in a new tab
×