loader
धारूहेड़ा की एक फैक्टरी में बायलर फटने से हुए हादसे में घायलों तथा उनके परिजनों से मिले सीएम सैनी

धारूहेड़ा की एक फैक्टरी में बायलर फटने से हुए हादसे में घायलों तथा उनके परिजनों से मिले सीएम सैनी

सरकार घायलों की हरसंभव मदद के लिए तत्पर : सीएम सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पीजीआई रोहतक पहुंचकर रेवाड़ी के औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा की एक फैक्टरी में बायलर फटने से हुए हादसे में घायल लोगों तथा उनके परिजनों से मुलाकात की। नायब सैनी ने पीजीआई में इलाज करा रहे घायल लोगों का हाल-चाल जाना और सभी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री ने परिजनों को आश्वासन दिया कि सरकार घायलों की हर संभव मदद करेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने पीजीआई में अधिकारियों व डॉक्टर से बातचीत करते हुए कहा कि घायलों के उपचार में कोई कोताही न हो, ऐसा दिशा निर्देश दिए। सरकार घायलों की हरसंभव मदद के लिए तत्पर है।

75 प्रतिशत से अधिक झुलसे श्रमिकों को 2 लाख की सहायता

मुख्यमंत्री ने घायलों के परिजनों से मिलने के बाद घोषणा करते हुए कहा कि धारूहेड़ा में हुए दुखद फैक्टरी हादसे में हर मृतक के परिजनों को श्रमिक कल्याण बोर्ड योजना के तहत 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। 75 प्रतिशत से अधिक झुलसे हुए श्रमिकों को इलाज के लिए 2 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। 50 से 75 प्रतिशत तक झुलसे श्रमिकों को 1 लाख रुपए और 50 प्रतिशत तक झुलसे श्रमिकों के इलाज के लिए 50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की।

गायक अमित सैनी रोहतकिया के बेटे की मौत पर जताया शौक

 वहीं मुख्यमंत्री नायब सैनी रोहतक में ही पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के बड़े भाई सुंदर दास ग्रोवर के निधन पर शोक जताने उनके निवास स्थान पर भी पहुंचे। वहीं गायक अमित सैनी रोहतकिया के 9 वर्षीय बेटे की दुर्घटना में हुई मौत पर भी उन्होंने गहरा शोक व्यक्त किया और परिजनों को सांत्वना देने उनके घर गए। नायब सैनी ने इस दुखद मौके पर गायक अमित सैनी के परिवार को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने और शोक संतृप्त परिवारों को यह वियोग सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

घायलों के उपचार में कोई कोताही ना बरतें

मुख्यमंत्री ने पीजीआईएमएस के अधिकारियों और डॉक्टरों को निर्देश दिए कि घायलों के उपचार में कोई कोताही ना बरतें। सरकार घायलों की हरसंभव मदद के लिए तत्पर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी आचार संहिता लगी हुई है, इसलिए कोई घोषणा नहीं कर सकते, लेकिन सरकार की ओर से उन्हें हर संभव मदद उपलब्ध करवाई जाएगी. मुख्यमंत्रीने कहा कि सभी जल्द स्वस्थ हों ऐसी कामना करते हैं।

3 दिन पहले ही कंपनी और ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर हुई दर्ज

गौरतलब है कि रेवाड़ी की एक फैक्ट्री में 16 मार्च को बॉयलर फटने से करीब 39 कर्मचारी बुरी तरह झुलस गये थे। इनमें 5 लोगों की इलाज के दौरान मौत गई थी। 18 कर्मचारियों को रोहतक पीजीआई में रेफर किया गया है। वहीं कई लोग दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती हैं। हादसे में मरने वाले सभी कर्मचारी यूपी के रहने वाले हैं। इस मामले में धारूहेड़ा थाना पुलिस ने 3 दिन पहले ही कंपनी और ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज भी कर ली है।

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने घटना की जांच के दिए हैं आदेश

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि धारूहेड़ा की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सरकार घायलों और उनके परिवार वालों के साथ है। घायलों के उपचार में कोई कमी न रहे इसके लिए जरूरी दिशा-निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं। जांच की रिपोर्ट आने के बाद सरकार उचित कार्रवाई करेगी। एक घायल कर्मचारी के मुताबिक जिस समय बॉयलर फटा, उस समय कंपनी का इमरजेंसी गेट बंद था।

Join The Conversation Opens in a new tab
×