
हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने भाजपा के साथ गठबंधन टूटने के बाद एक बार फिर बड़ा ऐलान किया है। जजपा द्वारा मंगलवार को घोषणा की गई है कि वह हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा कि यह फैसला दिल्ली में राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक में लिया गया। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने की। वहीं दिल्ली में हुई पीएसी की बैठक में लोकसभा चुनाव से जुड़े कई मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
सभी 10 लोकसभा सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर की चर्चा
बताया जा रहा है कि इस बैठक में हरियाणा की लोकसभा सीटों के लिए कुछ नाम भी शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। पार्टी की ओर से बताया गया है कि बैठक में कुछ नेताओं ने सुझाव दिया कि हरियाणा के अलावा उन्हें चंडीगढ़ की लोकसभा सीट पर भी चुनाव लड़ने की संभावना पर ध्यान देना चाहिए। साथ ही बैठक में हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई। गौरतलब है कि हरियाणा में भाजपा ने सभी 10 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। राज्य में छठे चरण में 25 मई को मतदान कराए जाने हैं। जजपा की इस बैठक में पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह के अलावा जजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
पार्टी ने भाजपा से दो सीटें मांगी थी, लेकिन भाजपा ने इनकार कर दिया
उल्लेखनीय है कि हरियाणा में कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री का चेहरा बदला गया और मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सिंह सैनी को प्रदेश की कमान सौंपी गई। इसके साथ ही भाजपा और जजपा का गठबंधन खत्म हो गया। इसके बाद जजपा प्रमुख अजय सिंह चौटाला ने दावा किया था, उनकी पार्टी ने भाजपा से दो सीटें मांगी थी, लेकिन भाजपा ने इनकार कर दिया था। इसके बाद होली से पहले जजपा ने प्रदेश की 5 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी, लेकिन होली के बाद जजपा का इरादा बदल गया और पार्टी ने प्रदेश की सभी 10 सीटों के अलावा चंडीगढ़ सीट पर भी लोकसभा चुनाव लड़ने पर मंथन किया है।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश