loader
The Haryana Story | जिस संगठन से आया हूं, उसमें बगावत करनी नहीं सिखाई जाती : पूर्व मंत्री अनिल विज

जिस संगठन से आया हूं, उसमें बगावत करनी नहीं सिखाई जाती : पूर्व मंत्री अनिल विज

मैंने कभी किसी भी मंच पर कुछ भी बनने के लिए नहीं कहा, मैंने नहीं कहा कि मुझे सीएम बनाया जाए, तो नाराजगी कैसी : विज

हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल विज

कई दलों का कहना है कि हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल विज सरकार से नाराज चल रहे हैं, लेकिन इसी बीच विज ने साफ कहा कि उन्होंने कभी किसी भी मंच पर कुछ भी बनने के लिए नहीं कहा। उन्होंने नहीं कहा कि उन्हें सीएम बनाया जाए। इस कारण से वह कभी नाराज भी नहीं हुए। विज ने कहा कि हाईकमान जो फैसला करती है, वही सही है। मैं 6 बार विधायक रहा हूं, सबसे सीनियर हूं। जिस संगठन से आया हूं, उसमें बगावत करनी नहीं सिखाई जाती। मैंने कभी किसी भी मंच पर कुछ भी बनने के लिए नहीं कहा।’ विज ने उक्त बातें एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार के दौरान कही। 

जेजेपी से गठबंधन उस समय के मुताबिक सही था

उन्होंने कहा कि साल 2014 में भी जब मनोहर लाल को मुख्यमंत्री बनाया गया, तब भी उन्हें मालूम नहीं था कि मुख्यमंत्री आखिर कौन होगा। हां, इतना मालूम था कि आज मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। जो बताया, सभी ने हाईकमान के आदेश को माना। विज ने कहा कि अगर हम मिलकर लड़ते तो किसी भी हालत में हमारी सरकार नहीं बन सकती थी। साढ़े 9 साल मनोहर लाल के साथ काम करना काफी बेहतर रहा। हरियाणा में 5 वर्ष बाद यानी 2019 में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार न आने पर अनिल विज ने कहा कि इसका जवाब तो मुखिया (मुख्यमंत्री) ही दे सकते हैं। वहीं जननायक जनता पार्टी से गठबंधन करना उस समय उचित था।

सीएम काबिल आदमी को ही बनाना चाहिए

पूर्व गृहमंत्री और अंबाला छावनी से विधायक अनिल विज ने कहा कि वर्ष-2014 का चुनाव पार्टी को मैंने जितवाया। इसके लिए पांच वर्षों तक कांग्रेस के खिलाफ लड़ाई लड़ी। मैंने ही यह दबाव डाला था कि हमें हरियाणा में अकेले ही चुनाव लड़ना चाहिए, जिसको आलाकमान ने स्वीकार किया था, जिसके बाद बहुमत से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी। इसके बाद 2019 में बहुमत नहीं मिलने के सवाल पर विज ने कहा कि इसका जवाब पूर्व मुख्यमंत्री ही बता सकते हैं। विज ने कहा कि 2024 में अचानक सीएम को बदलने का फैसला मेरे लिए बम शेल गिरने जैसा था। इस बात का मुझे अफसोस है। उन्होंने कहा कि खुद को सीएम बनाने के लिए कभी किसी से कुछ नहीं कहा, लेकिन सीएम काबिल आदमी को ही बनाना चाहिए, जो प्रदेश और आमजन की भलाई के लिए काम कर सके। 

मैंने रात्रि दो-दो बजे तक जनता कैंप लगाया है, लोगों की समस्याएं सुनी : विज

उन्होंने कहा कि मैं जो लोगों के लिए कर सकता था, वह मैंने करने का प्रयास किया है। रात्रि दो-दो बजे तक जनता कैंप लगाया है, लोगों की समस्याएं सुनी हैं। राजनीति में कभी कुछ भी हो सकता है। उसके लिए हर आदमी को तैयार रहना चाहिए। मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं जाे काम दिया जाता है करता हूं। विज ने कहा कि उन्हाेंने खुद कहा था कि वह नई सरकार में शामिल नहीं होना चाहते हैं पर पार्टी का प्रचार करेंगे, पहले से भी पार्टी के लिए ज्यादा काम करेंगे चाहें स्थितियां कैसी भी क्यों न हों।

Join The Conversation Opens in a new tab
×