इनेलो के पूर्व एमएलए नफे सिंह राठी के मर्डर के बाद विधायकों के मन में एक डर बैठा हुआ है, उन्हें आशंका है कि प्रचार के दौरान कहीं उनके ऊपर भी हमला न हो जाए। इसलिए हरियाणा पूर्व विधायक चुनाव प्रचार के दौरान खतरे को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। इतना ही उन्होंने अपनी यह चिंता मुख्यमंत्री नायब सैनी को भी बताई है। चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास में उन्होंने सीएम से मुलाकात के दौरान लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान हमले की आशंका जताई। उन्होंने सुरक्षा के लिए एक गनमैन की मांग रखी है।
पूर्व एमएलए नफे सिंह राठी के मर्डर के बाद वह डरे हुए हैं
पूर्व विधायकों ने कहा कि इनेलो के पूर्व एमएलए नफे सिंह राठी के मर्डर के बाद वह डरे हुए हैं, उन्हें आशंका है कि प्रचार के दौरान कहीं उनके ऊपर भी हमला न हो जाए। हरियाणा के तमाम इलाकों से चंडीगढ़ पहुंचे पूर्व विधायकों के डेलिगेशन ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान पूर्व विधायक के डेलिगेशन की ओर से तमाम मांगें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष रखी। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद पूर्व विधायक एसोसिएशन के नवनियुक्त प्रधान रामबीर ने बातचीत के दौरान कहा कि पहले नफे सिंह राठी पूर्व विधायक एसोसिएशन के प्रधान थे, उनकी हत्या हो चुकी है, उसको लेकर उनको श्रद्धांजलि दी गई।
जितने भी पूर्व विधायक है, उनको चुनाव तक गनमैन दिया जाए
उन्होंने कहा कि हमने सीएम नायब सैनी के समक्ष मांग रखी है कि पंचकूला के अंदर हमें पूर्व विधायकों को जमीन दी जाए ताकि हम वहां अपने परिवार के साथ रहने के लिए फ्लैट बना सकें। उन्होंने कहा कि चिकित्सा को लेकर भी हमने सीएम के समक्ष मांग रखी है कि हमें भी कैशलेस प्रणाली के अंदर रखा जाए। पूर्व विधायकों की ओर से मुख्यमंत्री के सामने दूसरे राज्यों की तर्ज पर हमें 15, हजार रुपए चिकित्सा भत्ता दिए जाने की मांग रखी। पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कहा कि पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की हत्या मामले में हमने पूर्व विधायकों की सुरक्षा को लेकर भी सीएम सामने मांग रखी है। उन्होंने कहा चुनाव के चलते हमको भीड़-भाड़ के इलाके में जाना पड़ता है, उन्होंने कहा कि जितने भी पूर्व विधायक है, उनको चुनाव तक गनमैन दिया जाए।
related
आईपीएस अधिकारी आत्महत्या मामले में बढ़ सकती है सरकार की टेंशन, आरपार की लड़ाई और मांगों पर अड़ा परिवार
आईपीएस अधिकारी आत्महत्या मामला : चार दिन बाद भी नहीं हुआ शव का पोस्टमार्टम, आईएएस पत्नी ने FIR पर जताया एतराज