प्रदेश की बदलती राजनीतिक स्थितियां नित नए झटके दे रही है। लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा की राजनीति में काफी बड़े बदलाव देखे जा रहे हैं। बात भाजपा की करें तो न केवल सीएम का चेहरा बदला, बल्कि अंदर खाते बहुत कुछ बदला है, जो नजर आकर भी नजर नहीं आ रहा। काफी समय से ये माना जा रहा है कि पूर्व गृहमंत्री विज अपनी ही पार्टी के नेताओं से काफी नाराज चल रहे हैं। हालांकि उसके बाद कई बार बयान सामने आये कि सब कुछ ठीक है।
एक्स हैंडल से हटाया ‘मोदी का परिवार’
अब सामने आया है कि पूर्व गृहमंत्री विज ने सोशल मीडिया से ‘मोदी का परिवार’ हटा लिया है। जिसके चलते एक बार फिर अनिल विज सुर्खियों में आ गए हैं। हालांकि इस बार उनके सुर्खियों में होने का कारण कोई राजनीतिक बयान नहीं बल्कि खुद के सोशल मीडिया के एक्स हैंडल के बायो में बदलाव करना है। जानकारी के अनुसार विज ने भी भाजपा के अन्य नेताओं, केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों और विधायकों आदि की तरह ही अपने एक्स हैंडल के बायो में (मोदी का परिवार) लिखा हुआ था लेकिन अब उसे हटाकर उन्होंने पूर्व गृहमंत्री, हरियाणा, भारत लिख दिया है।
विज ने कहा कि वह बीजेपी में हैं और रहेंगे
जानकारी के अनुसार, बीते कुछ दिन पहले देश भर में भाजपा नेताओं ने ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) हैंडल पर अपने-अपने नाम के आगे मोदी का परिवार लिखा था। ऐसे में विज ने सोमवार को यह लाइन हटाकर ‘एक्स मिनिस्टर’ लिखा, जिस पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। वहीं विज ने पूरे इस पर प्रतिक्रिया दी और बताया कि उन्हें अपने प्रोफाइल पर एक्स मिनिस्टर लिखना था। यही कारण है कि मोदी का परिवार हटाना पड़ा। विज ने कहा कि वह बीजेपी में हैं और रहेंगे। फिलहाल अनिल विज चंडीगढ़ आ रहे हैं।
मैं अब ‘एक्स’ हो गया हूं और सभी जगह पर मुझे ‘एक्स’ लिखना चाहिए
विज ने कहा कि सब को पता है कि मैं अब ‘एक्स’ हो गया हूं और सभी जगह पर मुझे ‘एक्स’ लिखना चाहिए, लेकिन जब मैं X पर अपनी प्रोफाइल में एक्स लिखने लगा तो नाम में लिखे जाने वाले अक्षरों को संख्या निश्चित संख्या से ज्यादा हो गई तो उस में से (मोदी का परिवार) जो कि मैं हूं ही। वह ऊपर से हटाकर नीचे लगाना पड़ा। इससे कुछ लोगों को खेलने का अवसर मिल गया। कृपया इसे अब ठीक कर लें। मैं भाजपा का अनन्य भक्त हूं।
अंबाला से हैं विधायक
गौरतलब है कि अनिल विज की प्रदेश में भाजपा के दिग्गज नेताओं में गिनती होती है। वर्तमान समय वह अंबाला से विधायक हैं और वह बीती मनोहर सरकार में गृहमंत्री थे। लेकिन हरियाणा में बीते माह भाजपा ने नायब सिंह सैनी को नया मुख्यमंत्री बनाया था। तब से विज नाराज चल रहे हैं। उन्हें नायब सैनी कैबिनेट में भी जगह नहीं मिली थी। हालांकि, मीडिया के सामने विज पार्टी से नाराज ना होने की बातें लगातार करते रहे हैं। उनकी नाराज़गी दूर करने के लिए नायब सिंह सैनी ने खुद उनके आवास जाकर मुलाक़ात भी की थी।
related
Latest stories
ये किसान व आढ़ती को ख़त्म करने का 'षड्यंत्र' नहीं तो क्या है? सदन में भाजपा पर गरजे आदित्य
सरकार द्वारा 'आंकड़े न कभी छुपाए जाते हैं, न कभी छुपाए जाएंगे', जानिए मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसा क्यों कहा
'वे नहीं जानती कि पराली क्या होती है' दिल्ली सीएम पर बड़ोली का तंज - बोले पहले खेतों में जाकर पराली देखनी चाहिए