loader
हरियाणा में मलाइका अरोड़ा के कार्यक्रम को लेकर विवाद, आयोजकों पर FIR दर्ज

हरियाणा में मलाइका अरोड़ा के कार्यक्रम को लेकर विवाद, आयोजकों पर FIR दर्ज

बिना परमिशन कार्यक्रम आयोजित करने और रोड करने जाम का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया केस संक्षिप्त

Representational Image

हरियाणा के रोहतक में बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के कार्यक्रम के संचालकों पर पुलिस ने FIR दर्ज कर दी है। मलाइका अरोड़ा 7 अप्रैल को एक शोरूम का उद्घाटन करने पहुंची थीं। जिसके कारण रोड पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। वहीं बिना अनुमति कार्यक्रम का टेंट लगाया गया था। इसके बाद सिविल लाइन थाना में यह कार्रवाई की गई है।

ट्रैफिक पुलिस के ASI राजेश कुमार ने शिकायत दी है। उनकी ड्यूटी बजरंग भवन फाटक से अंबेडकर चौक पुरानी आईटीआई व नया बस अड्डा रोड पर यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए लगी हुई थी। जब वे ट्रैफिक व्यवस्था के लिए गश्त पर थे, तो देखा कि बजरंग भवन फाटक से पहले झंग कालोनी में एक ज्वैलर्स का शोरूम बना है। रोहतक पहुंचने पर मलाइका अरोड़ा का फूलों से स्वागत किया गया। राजेश कुमार ने बताया कि शोरूम के सामने सड़क के किनारे पर टेंट लगा हुआ था। जिसके संचालकों को बार-बार सड़क से टेंट हटाने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने बार-बार कहने पर भी टेंट नहीं हटाया।

टेंट लगने से सड़क पर आने-जाने वाले वाहन चालकों को आमजन को सड़क पर चलने में परेशानी हो रही थी। उन्होंने बताया कि 7 अप्रैल को ज्वैलर्स के शोरूम के उद्घाटन समारोह में फिल्म अभिनेत्री मलाईका अरोड़ा को आमंत्रित किया हुआ था। जिसके आने पर सड़क पर शोरूम के सामने काफी भीड़ हो गई, जिससे सड़क पर लोगों को काफी परेशानी हुई।

शोरूम संचालकों ने बगैर प्रशासनिक अधिकारियों की अनुमति लिए शोरूम के सामने उद्घाटन समारोह का आयोजन करके आमजन को परेशान किया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि रोड पर बिना अनुमति आयोजन करने व ट्रैफिक व्यवस्था में बाधा पहुंचाने की शिकायत मिली। शिकायत के आधार पर शोरूम संचालकों राकेश गोयल, राजेश बत्रा और अमित बत्रा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उनके खिलाफ IPC की धारा 283 लगाई गई है। केस दर्ज करके जांच की जा रही है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×