सिरसा संसदीय क्षेत्र में बीजेपी का प्रचार अभियान प्रतिदिन मिल रहे जनसमर्थन से तेज गति से आगे बढ़ रहा हैं। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को सिरसा से बीजेपी प्रत्याशी डा अशोक तंवर के समर्थन में कालांवली विधानसभा क्षेत्र के रोड़ी में विजय संकल्प शंखनाद रैली को सम्बोधित किया। बीजेपी के लिए सिरसा एक मजबूत गढ़ बनता जा रहा है। बीते दिनों पूर्व मंत्री और सिरसा से विधायक गोपाल कांडा के समर्थन मिलने बाद बुधवार को क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी मीनू बेनीवाल भी रोड़ी में आयोजित रैली में बीजेपी में शामिल हो गए।
सुनीता दुग्गल ने अपनी सीट का त्याग करके अशोक तंवर को दे दी : मनोहर
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज रोड़ी में भारतीय जनता पार्टी की भीड़ भरी सभा को संबोधित किया। उन्होंने भाषण की शुरूआत सुनीता दुग्गल की तारीफ से की और उन्हें त्याग की मूर्ति बताया। मनोहर लाल ने कहा कि सुनीता दुग्गल ने अपनी सीट का त्याग करके अशोक तंवर को दे दी है। साथ ही उन्होंने सुनीता दुग्गल को अपनी भांजी और अशोक तंवर को अपना भांजा बताया। पूर्व मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बीजेपी में शामिल होने वालों का स्वागत किया और कहा कि उन्हें पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।
अंदर प्रसाद खत्म हो गया और बाहर आए तो चप्पल गायब
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में इतनी अनुशासनहीनता है कि अपने नेताओं का अपमान और कार्यकर्ताओं से छल वहां आम बात है। पिछली बार भी ये 10 की 10 सीटें हारे थे और इस बार भी यही हालात हैं। उन्होंने कांग्रेस को उद्धृत करते हुए कहा कि आपको टिकट बांटने की जरूरत नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मैदान में आ चुके हैं। कांग्रेस की हालत मंदिर में प्रसाद लेने गए उस व्यक्ति की है जहां अंदर प्रसाद खत्म हो गया और बाहर आए तो चप्पल गायब मिली। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन में कोई कहीं से आया है, कोई कहीं से आया है लेकिन कोई एक दूसरे को पसंद नहीं करता। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं सहित तमाम लोगों का आह्वान किया कि राजधर्म को समझते हुए जहां आपको सही लगता है, आप वहां काम करो। भारतीय जनता पार्टी के कमल के निशान पर बटन दबाते हुए डाॅ. अशोक तंवर को जिताकर भेजें, उनकी जीत भारतीय जनता पार्टी की जीत है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत है।
मैं सिरसा नाम को नहीं हटाऊंगा : मनजिंद्र सिरसा
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंद्र सिंह सिरसा ने कहा कि मेरे नाम के साथ सिरसा लगा हुआ है। मैं दिल्ली की राजनीति में आया तो लोगों ने कहा कि आपके नाम के साथ सिरसा लगा है, इससे भ्रम पैदा होता है लेकिन मैंने कहा कि मैं सिरसा नाम को नहीं हटाऊंगा। उन्होंने कहा कि वे अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं, हमें फूंक-फूंककर चलना है। अल्पसंख्यक समुदाय के लिए जो काम मोदी जी ने किया है जबकि जवाहर लाल नेहरू ने अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय किया। उसी तरह इंदिरा गांधी ने अकाल तख्त पर हमला करवाया। उनके बाद राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने तो उनके समय में बेकसूर सिखों का कत्लेआम करवाया। सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इस कत्लेआम के खलनायक जगदीश टाइटलर, सज्जन कुमार जैसों को केंद्र में मंत्री बनाया। जो सज्जन कुमार यह कहता था कि हवाएं हमारे कहने से चलती हैं, उसे नरेंद्र मोदी की सरकार ने ऐसी जेल में डाला, जहां हवाएं तक नहीं पहुंचती। प्रधानमंत्री मोदी की सोच देश के सिखों के हित की है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बंदा बहादर की महान विरासत का हिस्सा बताया जिन्होंने दिल्ली में 4 लाख सिखों का समागम करवाया था।
आज मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित : तंवर
भाजपा प्रत्याशी डाॅ. अशोक तंवर ने सभा में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल व अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी से बोले सो निहाल, सत श्री अकाल का नारा लगाया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने न केवल संत की तरह जीवन जीया, बल्कि अपने सरकारी आवास का नाम भी कबीर कुटी के नाम से रख दिया। उन्होंने कहा कि आप सभी के लिए न देश नया है, न प्रदेश नया है, न खेती किसानी नई है। आप सब जानते हैं कि आपके लिए काम कौन कर सकता है। जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काम किया है। आज मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है। उनकी सरकार ने आपको महफूज किया है और आपकी तरक्की के रास्ते खोले हैं। रोड़ी से लेकर पूरे सिरसा संसदीय क्षेत्र में ऐसी मजबूत नींव रखेंगे कि बरसों तक उस पर काम होता रहेगा। आप मोदी के विजय के साथ जुड़ें। डॉ. तंवर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने नेतृत्व वाली सरकार में आम जनमानस की तरक्की के लिए काम किया।
मनोहर लाल से मिली थीं और उनसे बहुत प्रभावित हुईं : सुनीता दुग्गल
सांसद सुनीता दुग्गल ने जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सफेद वस्त्रों में संत की संज्ञा देते हुए कहा कि उनके करिश्माई नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश में विकास कार्यों की झड़ी लगाई है। उन्होंने पार्टी में शामिल होने के लिए मीनू बेनीवाल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अफसर की फेयरवैल पार्टी होती है, मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरी भी फेयरवैल पार्टी हो रही है। उन्होंने कहा कि वे पहली बार मनीष ग्रोवर के निवास पर मनोहर लाल से मिली थीं और उनसे बहुत प्रभावित हुईं। उन्होंने कहा था कि राजनीति में ऐसा होता है, नौकरी भी चली जाती है और टिकट भी चली जाती है। मेरे साथ ऐसा ही हुआ भी लेकिन मुझे बाद में रतिया विधानसभा से चुनाव लड़ाया गया और फिर सिरसा लोकसभा का चुनाव लड़वाया।
मुझे मनोहर लाल में शिव बाबा दिखते हैंः निताशा सिहाग
जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का स्वागत करते हुए कहा कि आज तक भगवान को किसी ने नहीं देखा। मैं शिव बाबा को मानती हूं और जब मनोहर लाल को देखती हूं तो मुझे उनमें शिव बाबा दिखाई देते हैं। मेरा व्यक्तिगत अनुभव रहा कि जब भी कोई मुसीबत आई तो मनोहर लाल ने उसका हल कर दिया। उन्होंने कहा कि गरीब घर के बच्चों के नाम सरकारी नौकरियों में बिना पर्ची, बिना खर्ची के आया। ऐसा मनोहर लाल के कार्यकाल में संभव हो पाया। उन्होंने कहा कि जब पार्टी ने फेरबदल किया तो मनोहर लाल ने बड़ी सहजता से पद छोड़ दिया।
मेरे जीवन का यह स्वर्णिम पल : मीनू बेनीवाल
इस मौके पर भाजपा में शामिल हुए समाजसेवी मीनू बेनीवाल ने गऊ माता की जय, भारत माता की जय, जय श्री राम के नारे से अपने भाषण की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि मेरे जीवन का यह स्वर्णिम पल है जब मैं भारत के एक संत के हाथों भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहा हूं। हमने कुछ समय पहले एक राजनीतिक दल का गठन किया था लेकिन उनके चाल और चरित्र ने पूरे प्रदेश का नुकसान किया। हम लोग अनुशासन में रहकर काम करेंगे। भाई अशोक तंवर को एक भिन्न तरीके से चुनाव जिताएंगे। हमारी हर जगह की टीम के साथ पूरे लोकसभा में आज रात से ही काम शुरू हो जाएगा। उनके भाषण पर उनके समर्थकों ने खूब जयनाद किया। पूर्व विधायक बलकौर सिंह, महिला विकास निगम की पूर्व चेयरपर्सन रेणु शर्मा, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। जनसभा के दौरान लगभग सभी वक्ताओं ने वाहेगुरू जी का खालसा, वाहेगुरू की फतेह का नारा लगवाया। चूंकि रोड़ी हलका पंजाबी और सिख समुदाय बाहुल्य इलाका है और यहां पगड़ीधारी लोगों की संख्या अधिक है इसलिए नारे की परवानगी भी पूरी शिद्दत के साथ हुई।
रैली में ये नेता रहे मौजूद
रैली में चेयरमैन आदित्य देवीलाल, अमीर चंद मेहता, जगदीश चोपड़ा, रेणु शर्मा, गोबिंद कांडा, रामचंद्र कंबोज, मक्खन लाल सिंगला, प्रदीप रातुसरिया, संजय गाबा, देव कुमार शर्मा, हनुमान गोदारा, सरबजीत सिंह, हरविंद्र रोड़ी, गुरदास सिंह, आदिकर्ता तंवर, अमन चोपड़ा, विकास पूनिया, नछत्र झोरड़रोही, सत्यवान सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
related
Latest stories
ये किसान व आढ़ती को ख़त्म करने का 'षड्यंत्र' नहीं तो क्या है? सदन में भाजपा पर गरजे आदित्य
सरकार द्वारा 'आंकड़े न कभी छुपाए जाते हैं, न कभी छुपाए जाएंगे', जानिए मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसा क्यों कहा
'वे नहीं जानती कि पराली क्या होती है' दिल्ली सीएम पर बड़ोली का तंज - बोले पहले खेतों में जाकर पराली देखनी चाहिए