
सिरसा संसदीय क्षेत्र फतेहाबाद में बीजेपी के चुनाव प्रचार ने फेक वीडियो वायरल करने के सेल्फ गोल के शिकार विपक्षी दलों की नींद उड़ा दी है। लोक सभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी प्रत्याशी घोषित होने उपरांत सिरसा संसदीय क्षेत्र में बीजेपी की विधानसभा वार फतेहाबाद में वीरवार को चौथी विजय संकल्प रैली थी। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल फतेहाबाद में लाल बत्ती चौक स्थित अनाज मंडी में पार्टी प्रत्याशी डा. अशोक तंवर के समर्थन में विजय संकल्प शंखनाद रैली को सम्बोधित करने पहुंचे।
हमने पिछले साढ़े 9 साल में सिस्टम को बदला है : मनोहर
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरू जंभेश्वर भगवान तथा महात्मा ज्योतिबा फुले को नमन करते हुए शुरू किया और महेंद्रगढ़ के कनीना में स्कूल बस हादसे पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोकसभा चुनावों में हमने पिछले साढ़े 9 साल में सिस्टम को बदला है। नरेंद्र मोदी जी ने देश को आगे बढ़ाया है। हरियाणा के दस उम्मीदवारों में मेरा भी नाम है। पूरे प्रदेश में मेरे जाने की ड्यूटी लगाई गई है। फतेहाबाद में मैं पहले भी कई बार आया हूं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 1966 से 2014 तक हरियाणा में 9 मुख्यमंत्री रहे हैं। इन सभी मुख्यमंत्रियों ने अच्छे काम किए। तीन मुख्यमंत्री ऐसे हैं जिनके साथ मेरा अच्छा संबंध रहा है। उनके साथ मैं समाज की समस्याओं पर विचार करता था। अगर उस समय स्थितियों को ठीक करने में कोई सुझाव देना होता था। 1996 से 1998 तक हमें चौ. बंसीलाल के साथ काम करने का मौका मिला। हमने ट्रांसफर पॉलिसी बनाई। वरिष्ठता के आधार पर अप्लाई करने पर ट्रांसफर कर दिया जाता है। नौकरियां बिकती थीं लेकिन हमने बिना पर्ची बिना खर्ची के 1 लाख 40 हजार लोगों को नौकरियां दी लेकिन किसी के बाबू की जमीन नहीं बिकने दी। उसकी मां के जेवर नहीं बिकने दिया।
हमारी योजनाएं पारदर्शी उनमे कुछ भी छिपा नहीं : मनोहर लाल
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने गरीब परिवारों को फैमिली आईडी, पेंशन, आयुष्मान कार्ड घर बैठे बनवाकर दी। हमने अविवाहितों को भी पेंशन दी। हमारी पारदर्शी योजनाएं होती हैं। उनके परिणाम आते हैं, समय जरूर लगता है। हमने समाज की बुराइयों को खत्म करने का काम किया। हमारे प्रधानमंत्री ने देश को ऊपर के पांच देशों में लाकर खड़ा कर दिया है। इसको आगे बढ़ाने के लिए हम सबको सहयोग करना है। हमारे सामने कांग्रेस खड़ी है। उनके पास उम्मीदवारों का अभाव है। जब तक वे मैदान में आएंगे तो उनका वह हाल होगा जैसे भंडारे में विलंब से पहुंचने पर पूरी खत्म हो गई। हाथ मलते बाहर आए तो चप्पल गायब हो गई।
जुगनू कभी सूरज का रास्ता नहीं बदल सकते
उन्होंने विपक्षी दलों की तुलना जुगनूओं की उस महफ़िल से की जो सूरज का रास्ता बदलने की बातें करते हैं लेकिन हमारा सूरज नरेंद्र मोदी है, उनका रास्ता नहीं बदल सकता। कांग्रेस ने उलटा सीधा काम किया। मुस्लिमों को वे अपना वोट बैंक मानते थे लेकिन तीन तलाक से मुस्लिम महिलाओं को अगर किसी ने बचाया तो वह नरेंद्र मोदी ने बचाया। धारा 370, राम जन्मभूमि पर मंदिर, सीएए, जीएसटी, देश में व्यापार, इंफ्रा स्ट्रक्चर, गांवों मेें चमकदार सड़कें भाजपा की सरकार ने दी हैं। पहले चंडीगढ़ जाने में पांच घंटे लगते थे लेकिन आज आधा समय लगता था। हिसार का एयरपोर्ट बनने के बाद कहीं भी जाने में मिनटों का समय लगेगा। मनोहर लाल ने कहा कि आने वाली 25 मई को आप सबने एकजुट होकर हमारे भाई डॉ. अशोक तंवर को जिताकर भेजना है। अगली चार जून को मोदी जी के तीसरे कार्यकाल का लाइसेंस गोल्डन पेन से रिन्यू करेंगे।
देश के संसाधनों पर आम नागरिक का अधिकार: बराला
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के दूसरे लौह पुरुष अमित शाह ने संसद में कानून बनाकर धारा 370 को खत्म कर दिया। जो हमारे राजनैतिक विरोधी खून की नदियां बहने की बात कहते थे, एक कतरा भी खून नहीं बहा। एक व्यक्ति भी जम्मू कश्मीर में नहीं मरा। उन्होंने कहा कि देश की देशप्रेमी जनता, सनातन के पुजारी 500 साल से यह कहते थे कि राम का मंदिर नहीं बना लेकिन राम मंदिर का निर्माण नरेंद्र मोदी ने करवाया। देश के संसाधनों पर आम नागरिक को अधिकार देने का काम भी मोदी जी ने किया। इस प्रकार के बदलाव को लाने वाली सरकार आपने 2014 में बनाई थी। फिर वक्त आया है कि गरीब का उत्थान करने वाली सरकार बनाएं।
भारत बनेगा विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्था: तंवर
सिरसा लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का स्वागत करते हुए कहा कि एक संत की तरह सादगी से उन्होंने हरियाणा की सेवा की है। डॉ. तंवर ने कहा कि यहां पहुंचने पर सभी नगर पार्षद, सरपंच, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों का स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद में 1100 करोड़ रुपए की राशि खर्च हुई है। पहले यह कहा जाता था कि दिल्ली से पैसा चलता था तो 85 पैसे रास्ते में गोल हो जाते हैं लेकिन आज यह पैसा सीधे खातों में आते हैं। हमने हरियाणा में यह देखा है कि किस तरीके से विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद में नई सड़कें बनी हैं। पूरे सिरसा संसदीय क्षेत्र और हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और मनोहर लाल के नेतृत्व में काम हुआ है। बड़े बड़े प्रोजेक्ट्स पर देश में काम चल रहा है। आप सबके आशीर्वाद से जो टिकट देकर मुझे भेजा है, यह मेरी नहीं आपकी टिकट है। नेतृत्व ने जो मोहर लगाकर मुझ पर भरोसा किया है, उसे आप सबने पूरा करना है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग दुष्प्रचार करने के लिए उनके फेक वीडियो वायरल कर रहे हैं लेकिन मैंने उनके खिलाफ शिकायत चुनाव आयोग और सरकार को भेज दी है। विपक्ष के लोगों की व्याकुलता का इससे बड़ा उदाहरण नहीं हो सकता।
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस जनसभा में रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा, पार्टी के जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, सिरसा लोकसभा के सह संयोजक एवं चेयरमैन वेद फूलां, चेयरमैन भारत भूषण मिढ़ा, हरियाणा राज्य कृषि विपणन मंडल के चेयरमैन आदित्य देवीलाल, समाज सेवी एवं बीजेपी नेता मीनू बेनीवाल, पूर्व विधायक रविंद्र बलियाला, जिला परिषद चेयरपर्सन सुमन खीचड़, नगरपरिषद चेयरमैन राजेंद्र खिच्ची, वाइस चेयरपर्सन सविता टुटेजा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजपाल बेनीवाल, जिला महामंत्री अशोक जाखड़, मंजीत गोस्वामी, मंडल अध्यक्ष शम्मी धींगड़ा, भवानी सिंह, गुलशन हंस, अशोक जाखड़, भीम लांबा, जगजीत हुड्डा, नेहा मित्तल, जगदीश शर्मा, अवतार सिंह मोंगा, रमेश कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।
related

.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ
.webp)
गुरुग्राम में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए खुद फील्ड में उतरे मंत्री, बनाया फुल प्रूफ प्लान, अधिकारियों की खैर नहीं
Latest stories

मुख्यमंत्री ने 'एक ही क्लिक' में सैंकड़ों जरूरतमंदों को दिया आर्थिक मदद का तोहफा, 7.48 करोड़ रुपए की राशि जारी
.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ