loader
The Haryana Story | मनोहर लाल से मुलाकात सदैव करती है नई ऊर्जा का संचार : गोपाल कांडा

मनोहर लाल से मुलाकात सदैव करती है नई ऊर्जा का संचार : गोपाल कांडा

पूर्व मुख्यमंत्री एवं करनाल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल ने गोपाल कांडा के कार्यालय पहुंच की मुलाकात

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल गोपाल कांडा से मुलाकात करते हुए

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं करनाल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल ने जिला गुरुग्राम में पत्रकारों के साथ मुलाकात की। इसके बाद मनोहर लाल ने एचएलपी सुप्रीमो गोपाल कांडा के कार्यालय पहुंचकर उनके साथ मुलाकात की। प्रदेश के दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के कई कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं पूर्व सीएम से हुई मुलाकात का सोशल मीडिया पर जिक्र करते हुए गोपाल कांडा लिखा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज गुरुग्राम स्थित मेरे कार्यालय पहुंचे। देश व प्रदेश की राजनीति सहित अन्य विषयों पर उनसे चर्चा हुई। मनोहर लाल से मुलाकात सदैव नई ऊर्जा का संचार करती है। राजनेता और स्वयं सेवक के रूप में उनके अनुभव से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

काफी अहम मानी जा रही है ये मुलाकात 

उल्लेखनीय है कि रविवार को ही सिरसा में एचएलपी की अहम बैठक हुई थी। इसके एक दिन बाद ही सोमवार को गुरुग्राम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं करनाल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल ने गोपाल कांडा से मुलाकात की है। दोनों नेताओं के बीच यह बैठक गुरुग्राम स्थित एचएलपी सुप्रीमो गोपाल कांडा के कार्यालय पर हुई। इस दौरान मनोहर लाल और गोपाल कांडा के बीच करीब 1 घंटे तक बातचीत हुई। वहीं लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।

सिरसा से विधायक हैं गोपाल कांडा

उल्लेखनीय है कि गोपाल कांडा हरियाणा के सिरसा से विधायक हैं, तथा हरियाणा सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। एमडीएलआर एयरलाइंस के नाम से वे एक विमान कंपनी भी चलाते हैं। इस कंपनी की एक कर्मचारी गीतिका आत्महत्या मामले में कांडा के ऊपर मुकदमा चल रहा है। कांडा ने हरियाणा लोकहित पार्टी का भी गठन किया था। कांडा को 2009 में हरियाणा राज्य की विधान सभा में सिरसा निर्वाचन क्षेत्र से एक स्वतंत्र प्रतिनिधि के रूप में चुना गया था।

मंत्री के रूप में भी कार्य किया

अपने खिलाफ कानूनी आरोप दायर होने के बाद अपने पद से इस्तीफा देने से पहले उन्होंने कुछ समय तक हरियाणा सरकार में मंत्री के रूप में कार्य किया। बाद में उन्होंने हरियाणा लोकहित पार्टी की स्थापना की और 2014 के राज्य विधानसभा चुनावों में एक उम्मीदवार के रूप में असफल रहे। 2019 में, वह फिर से चुनाव के लिए एक उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए। वह अपने प्रयास में सफल रहे और अब सिरसा के विधायक हैं।

Join The Conversation Opens in a new tab
×