loader
पानीपत के अंबेडकर भवन में आयोजित कलस्टर जनसभा में पहुंचे मनोहर लाल

पानीपत के अंबेडकर भवन में आयोजित कलस्टर जनसभा में पहुंचे मनोहर लाल

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो निर्णय लिए हैं वे ऐतिहासिक हैं : मनोहर लाल

पूर्व मुख्यमंत्री एवं करनाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल

हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो निर्णय लिए हैं वे ऐतिहासिक हैं। इन निर्णयों से प्रधानमंत्री ने साबित कर दिया है कि देश और देश की जनता की सेवा ही उनके लिए सर्वोपरि है। प्रधानमंत्री ने 2047 तक विकसित भारत बनाने का जो संकल्प लिया है। देश की जनता उसे पूरा करने में अपना भरपूर सहयोग देगी। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं करनाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल पानीपत के अंबेडकर भवन में आयोजित कलस्टर जनसभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। 

कार्यकर्ताओं के बिना पार्टी अधूरी 

कार्यक्रम में पहुंचने पर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर मनोहर लाल ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के बिना पार्टी अधूरी है। भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है। भाजपा की एकमात्र ऐसा संगठन है जहां कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान मिलता है। मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले 10 साल का कार्यकाल विपक्ष के 60 सालों पर भारी है। आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं हैं। मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से विपक्ष बौखलाया हुआ है। 

विपक्षी नेता लोकसभा चुनाव लड़ने से बच रहे हैं

उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता लोकसभा चुनाव लड़ने से बच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम की विदेशों में तारीफ हो रही है। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में देश ने जो तरक्की की है वह किसी से छिपी नहीं है। पहले विकास केवल कागजों में होता था लेकिन भाजपा सरकार जब से आई है भाजपा ने धरातल पर विकास किया हे। इस अवसर पर राज्य मंत्री महिपाल ढांडा, निवर्तमान सांसद संजय भाटिया, विधायक हरविंद्र कल्याण, पानीपत भाजपा जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, मेयर अवनीत कौर, पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी, एडवोकेट विजयपाल सहित अन्य मौजूद रहे। 

Join The Conversation Opens in a new tab
×