पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई की कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाएं लगातार सोशल मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है। चर्चाएं चलने का मुख्य कारण सामने आ रहा है कि रणजीत चौटाला को हिसार से टिकट मिलने के बाद उनके प्रचार से कुलदीप बिश्नोई और आदमपुर से भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई ने कन्नी काटते नजर आ रहे हैं। वहीं लोगों ने अनुमान भी लगाने शुरू कर दिए कि कुलदीप कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं।
भाजपा की मजबूती के लिए ऐसे ही कार्य करता रहूंगा : कुलदीप
वहीं इन चर्चाओं के बीच कुलदीप बिश्नोई ने खुद इन चर्चाओं और अनुमानों पर अपना रूख साफ करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कि मेरे कांग्रेस में जाने की कुछ खबरें चलाई जा रही हैं जो कि पूरी तरह से भ्रामक एवं निराधार है। मैंने भाजपा का साधारण कार्यकर्ता बनकर काम किया है और आगे भी पार्टी की मजबूती के लिए ऐसे ही कार्य करता रहूंगा।
रणजीत सिंह के प्रचार में एक बार भी नहीं आए
उल्लेखनीय है कि हिसार से पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पुत्र कुलदीप बिश्नोई 2011 में उपचुनाव में सांसद बने थे। वहीं लोकसभा चुनाव में उन्हें भाजपा द्वारा कोई टिकट नहीं मिली जिस कारण वे हताश दिखाई दिए। हिसार से रणजीत चौटाला को टिकट मिला, तो उनके प्रचार करने के लिए शेड्यूल जारी किया था, पर पिछले 25 दिनों के भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह के प्रचार में एक बार भी नहीं आए। भव्य बिश्नोई भी प्रचार से दूरी बनाए हुए हैं।
related
आईपीएस अधिकारी आत्महत्या मामले में बढ़ सकती है सरकार की टेंशन, आरपार की लड़ाई और मांगों पर अड़ा परिवार
आईपीएस अधिकारी आत्महत्या मामला : चार दिन बाद भी नहीं हुआ शव का पोस्टमार्टम, आईएएस पत्नी ने FIR पर जताया एतराज