सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कलानौर हलके में घर-घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस अभियान के तहत विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया। इस दौरान दीपेन्द्र हुड्डा ने प्रदेश के मतदाताओं से अपील करी कि जनता भाजपा और जजपा उम्मीदवारों को गांव में घुसने से रोकने की बजाय वोट की चोट से इनके कर्मों का हिसाब करे। 10 साल में किसान मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी, पंच-सरपंच, ग्रामीण चौकीदायर, महिलाएं, नौजवान, आशा वर्कर, खिलाड़ी समेत हर वर्ग इस सरकार से परेशान रहा है।
बीजेपी के 60 प्रतिशत उम्मीदवार कांग्रेस की पृष्ठभूमि के
सरकार में बैठे लोग अगर ये सोचते हैं कि हरियाणा की भोली-भाली जनता 10 साल में उनके द्वारा किये अत्याचारों को भूल जाएगी तो ये उनकी गलतफहमी है। प्रदेश की त्रस्त जनता बेसब्री से 25 मई का इंतजार कर रही है और चुनाव के दिन चुन-चुनकर इनके अत्याचारों का हिसाब करेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी के 60 प्रतिशत लोकसभा उम्मीदवार कांग्रेस की पृष्ठभूमि के हैं। ऐसे में बीजेपी नेताओं का ये कहना कि कांग्रेस को उम्मीदवार नहीं मिल रहे बेहद हास्यास्पद है। सच्चाई तो ये है कि उम्मीदवार तो बीजेपी को नहीं मिल रहे हैं। इस दौरान विधायक शकुंतला खटक मौजूद रहीं।
बीजेपी नेताओं की भाषा में कटुता और झूठ
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि मौजूदा बीजेपी सांसद शायद देश के पहले ऐसे सांसद होंगे जो 5 साल में क्षेत्र में एक धन्यवादी दौरा करने तक नहीं आए। 5 साल में न कोई काम किए न क्षेत्र के लोगों की कोई सुध ली। हम 5 साल से मैदान में हैं, बीजेपी उम्मीदवार 5 साल बाद वोट के समय अब आये हैं। इसी बात की टीस लोगों के मन में है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद बीजेपी नेताओं की भाषा में जो कटुता और झूठ दिखाई दे रहा है। उससे स्पष्ट है कि बीजेपी नेताओं को पहले चरण के मतदान के बाद भारी निराशा हाथ लगी है।
बीजेपी सांसद ने लोकसभा में विरोध की एक आवाज भी नहीं उठाई
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार के समय पूरा रोहतक लोकसभा क्षेत्र विकास के मानचित्र पर विकसित रोहतक के रूप में जाना जाता था। आज विकास के मानचित्र से ये पूरा इलाका उतर गया। उन्होंने अपने कार्यकाल में किये गए दर्जनों विकास कार्यों को बताते हुए सीधा सवाल किया कि भाजपा सरकार और भाजपा सांसद बताएं कि उन्होंने अपने कार्यकाल में इलाके के विकास के लिए क्या किया। अलबत्ता इंटरनेशनल एयरपोर्ट और रेल कोच फैक्ट्री जैसी बड़ी परियोजनाएं चली गई और अपने साथ लाखों रोजगार भी ले गई। बीजेपी सरकार जब हमारे द्वारा महम में मंजूर कराए गए इंटरनेशनल एयरपोर्ट को यूपी के जेवर और रेल कोच फैक्ट्री को बनारस ले गई तो बीजेपी सांसद ने लोकसभा में विरोध की एक आवाज भी नहीं उठाई।
related
Latest stories
ये किसान व आढ़ती को ख़त्म करने का 'षड्यंत्र' नहीं तो क्या है? सदन में भाजपा पर गरजे आदित्य
सरकार द्वारा 'आंकड़े न कभी छुपाए जाते हैं, न कभी छुपाए जाएंगे', जानिए मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसा क्यों कहा
'वे नहीं जानती कि पराली क्या होती है' दिल्ली सीएम पर बड़ोली का तंज - बोले पहले खेतों में जाकर पराली देखनी चाहिए