loader
रोहतक लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने मेरा काम भी देखा और मेरा आचरण भी, लोगों के आशीर्वाद को खाली नहीं जाने दूंगा : दीपेंद्र हुड्डा

रोहतक लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने मेरा काम भी देखा और मेरा आचरण भी, लोगों के आशीर्वाद को खाली नहीं जाने दूंगा : दीपेंद्र हुड्डा

मतदान के दिन दिल खोलकर भाजपा के विरोध में और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करना नाराजगी व्यक्त करने का सही तरीका : दीपेंद्र हुड्डा

सांसद दीपेंद्र हुड्डा

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने गढ़ी सांपला किलोई हलके के गांव ब्राह्मणवास, बसंतपुर, जसिया, घिलौड़ खुर्द, घिलौड़ कलां, काहनी, रिठाल, धामड़, लाढौत-भैयापुर, मकड़ोली खुर्द, मकड़ोली कलां, चमारियां, सिसरोली, नसीरपुर कुप्पा में सघन चुनाव प्रचार किया। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस सरकार ने हर वर्ग के साथ बहुत ज्यादती की है, 5 साल तक लोगों की कोई सुनवाई नहीं की। जनता में सरकार के प्रति गहरी नाराजगी है।

कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों को विजयी बनाएं 

अपने गांव-कस्बे में उम्मीदवार को रोकने की बजाय लोकसभा और विधानसभा में जाने से रोकें। मतदान के दिन दिल खोलकर भाजपा के विरोध में और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करना नाराजगी व्यक्त करने का सही तरीका है। वोट की चोट से बीजेपी सरकार को जवाब देना ही प्रजातंत्र में सही तरीका है। उन्होंने जनता से अपील करी कि कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों को विजयी बनाएं और इस जनविरोधी सरकार से छुटकारा पाएं। 

मेरी 19 वर्षों की कार्यशैली जनता के सामने है

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 19 वर्षों की मेरी कार्यशैली जनता के सामने है। किसी भी राजनीतिक व्यक्ति में 2 बातें देखी जाती है उसका काम और उसका आचरण देखा जाता है। लोगों ने मेरा काम भी देखा है और मेरा आचरण भी देखा है। रोहतक की जनता मेरे काम और आचरण की कसौटी पर अपना आशीर्वाद देगी। उनके आशीर्वाद को मैं खाली नहीं जाने दूंगा। रोहतक लोकसभावासियों के मान-सम्मान को सदैव ऊपर लेकर जाने के साथ ही रोहतक लोकसभा क्षेत्र को विकास के मानचित्र पर लाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ूंगा।

जो मेट्रो बहादुरगढ़ में रुकी हुई है उसे रोहतक लेकर आयेंगे

उन्होंने रोहतक लोकसभा क्षेत्र को गुड़गांव और नोएडा की तर्ज पर विकास की रफ्तार से जोड़ने का संकल्प लिया और कहा कि जो मेट्रो बहादुरगढ़ में रुकी हुई है उसे रोहतक लेकर आयेंगे, झज्जर में गुरु रविदास जी के नाम से एक बड़े विश्वविद्यालय की स्थापना करायेंगे और कोसली में आईएमटी मानेसर की तर्ज पर बड़े औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना करेंगे जिसमें बड़ा निवेश हो, आने वाले समय में रोहतक लोकसभा क्षेत्र विकास की धुरी बने ताकि हम आने वाली पीढ़ी को स्वर्णिम भविष्य दे सकें।

Join The Conversation Opens in a new tab
×