loader
आदमपुर विधानसभा की रैली में मनोहर लाल बोले : कांग्रेस बिना पानी के मछली की तरह छटपटा रही है

आदमपुर विधानसभा की रैली में मनोहर लाल बोले : कांग्रेस बिना पानी के मछली की तरह छटपटा रही है

कांग्रेस ने गरीबी हटाने का झूठा राग अलापा, मोदी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया

आदमपुर विधानसभा की रैली में मनोहर लाल

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दो चरणों की वोटिंग में अपनी दुर्गति भांपकर से कांग्रेस बौखला गई है और अब झूठ फैलाकर वोट हासिल करना चाहती है, लेकिन जनता कांग्रेस की झूठ को समझ चुकी है। इस बार कांग्रेस पहले के मुकाबले और भी कम सीटों पर सिमट जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस का 60 साल का शासन और मोदी सरकार का 10 साल के शासन की तुलना करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने 10 सालों में वो काम करके दिखाए जिसकी कल्पना कांग्रेस कभी नहीं कर सकती थी। 

कांग्रेस की सच्चाई जनता के सामने उजागर हो चुकी है  

मनोहर लाल सोमवार को हिसार लोकसभा क्षेत्र की आदमपुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला के समर्थन में विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे। पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस 1970 से गरीबी हटाओ के नारे को ढाल बनाकर चुनाव जीतती रही और आज भी गरीबी हटाने का राग अलाप रही है। कांग्रेस की सच्चाई जनता के सामने उजागर हो चुकी है। पूर्व सीएम ने कहा कि नीति आयोग ने इस बात को माना है कि मोदी सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से काम करते हुए गरीब कल्याण की नीतियों को लागू किया और उसका परिणाम है कि 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं।

कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती रही  

पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती रही, लेकिन तीन तलाक से परेशान मुस्लिम महिलाओं की पीड़ा को कभी नहीं समझा। मोदी सरकार ने समस्याओं का समाधान किया है, तीन तलाक पर कानून बनाया, जम्मू कश्मीर से धारा-370 को हटाया और अयोध्या में दिव्य तथा भव्य मंदिर में रामलला को विराजमान किया। पीएम मोदी ने नक्सलवाद को खत्म करके पूर्वोत्तर राज्यों में सुलग रही अलगाववाद की आग को शांत कर लोगों को राष्ट्र से जोड़ा है। मनोहर लाल ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में आज भारत दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बना है। आज दुनिया में जब कोई भी संकट आता है तो पूरा विश्व नरेंद्र मोदी की तरफ देखा है और उनसे समस्या का समाधान पूछता है, यही बदलता हुआ भारत है। 

आदमपुर का स्नेह हमारी ताकत : कुलदीप बिश्नोई

भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला के समर्थन में बोलते हुए पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आमदपुर का स्नेह ही हमारी ताकत है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी आदमपुर क्षेत्र के काफी लगाव है। उन्होंने कहा कि 56 साल का विश्वास ही हमें आप लोगों के हित के लिए काम करने पर मजबूर करता है। बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर के लोगों के मान सम्मान के साथ ना पहले कभी समझौता किया और न ही आगे समझौता करेंगे। कुलदीप बिश्नोई ने उपस्थित लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि जितने वोटो से भव्य बिश्नोई को जितवाया था उससे ज्यादा वोटों से रणजीत चौटाला को जिताकर संसद में भेजने का काम करें। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आज के राजनीतिक माहौल में हर राजनेता पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी और मनोहर लाल ऐसे व्यक्ति हैं जिन पर कोई व्यक्ति एक रुपए का आरोप नहीं लगा सकता।

यह देश के भविष्य का चुनाव : भव्य  

आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई ने कहा कि यह देश के भविष्य का चुनाव है। यह इस बात का चुनाव है कि भारत विकसित राष्ट्र बने। यह इस बात का चुनाव है कि भारत में शांति और सुरक्षा हो। यह इस बात का चुनाव है कि भारत विकास की राह पर आगे बढ़ता रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करना होगा। भव्य बिश्नोई ने हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला से कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद क्षेत्र की ढाणियों में बिजली कनेक्शन देने का काम करें। उन्होंने क्षेत्र के लोगों का आह्वान किया कि आने वाला समय आपका है इसमें कोई शक नहीं है।

कुलदीप बिश्नोई के साथ आने से ताकत बढ़ी : सुभाष बराला  

हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि आदमपुर के लोगों ने हमेशा चौधरी भजनलाल को और नरेंद्र मोदी को सिर माथे पर बिठाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र हरियाणा की राजनीति का केंद्र बिंदु रहा है और विकास की राजनीति के लिए जाना जाता है। सुभाष बराला ने कहा कि एक तरफ नरेंद्र मोदी हैं दूसरी तरफ राहुल गांधी दोनों में इतना अंतर है कि लोग नरेंद्र मोदी की गारंटी पर विश्वास करते हैं और राहुल गांधी पर कोई विश्वास करने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में कुलदीप बिश्नोई हमारे साथ नहीं थे, हम अलग-अलग थे, लेकिन आज हम एक हैं और आगे भी और मजबूती के साथ बढ़ने का काम करेंगे।

भाजपा ने मुझे पूरा मान और सम्मान दिया : रणजीत चौटाला

भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला ने कहा कि भाजपा ने जितना सम्मान मुझे दिया है किसी अन्य पार्टी ने उतना सम्मान नहीं दिया। उन्होंने भजनलाल परिवार से अपने पारिवारिक रिश्तों की चर्चा की और कहा कि वह कभी अलग नहीं होंगे। भव्य बिश्नोई द्वारा ढाणियों में बिजली कनेक्शन देने की बात पर उन्होंने कहा कि इसका फैसला 6 महीने पहले ही हो गया था। रणजीत चौटाला ने कहा कि आदमपुर हलके का विकास वह सबसे पहले करवाने का काम करेंगे। उन्होंने एक मई नामांकन दाखिल करने के अवसर पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों से पहुंचने का आह्वान किया।

Join The Conversation Opens in a new tab
×