loader
रणजीत चौटाला ने भरा नामांकन, मनोहर लाल का दावा, "हरियाणा में भाजपा की जीत तय"

रणजीत चौटाला ने भरा नामांकन, मनोहर लाल का दावा, "हरियाणा में भाजपा की जीत तय"

10 मई के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के अन्य केंद्रीय नेता हरियाणा में चुनाव प्रचार करने आएंगे।

प्रतीकात्मक तस्वीर

हरियाणा की सियासत में चुनावी रण गरमा गया है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भाजपा के नामांकन समारोह में शिरकत की और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

भाजपा की जीत का दावा

मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अभी 3 दिन पहले ही मैदान में उतरी है, जबकि भाजपा पिछले डेढ़ महीने से तैयारियों में जुटी है। खट्टर के अनुसार, कांग्रेस को अभी हरियाणा में पूरे उम्मीदवार भी नहीं मिले हैं, इसलिए वह मैदान में कहीं नहीं है।

कांग्रेस और राजबब्बर पर प्रहार

पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस प्रत्याशी राजबब्बर पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजबब्बर को हरियाणा की जनता स्वीकार नहीं करेगी। खट्टर ने याद दिलाया कि राजबब्बर पहले उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ चुके हैं और हार का सामना करना पड़ा था। उनके अनुसार, हरियाणा में भी राजबब्बर को हार का सामना करना पड़ेगा।

जजपा पर तंज

मनोहर लाल खट्टर ने जननायक जनता पार्टी (जजपा) पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जजपा के हाथ से अब कुछ नहीं लग रहा है, इसलिए वह "खिसयाई बिल्ली खंभा नोचे" की स्थिति में है। खट्टर ने दुष्यंत चौटाला के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए टिकट बांटे हैं।

रणजीत चौटाला का प्रहार

भाजपा उम्मीदवार रणजीत चौटाला ने भी हुड्डा पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि हुड्डा ने पूरी कांग्रेस को अपने खिलाफ कर लिया है। रणजीत ने कहा, "जब सेनापति कमजोर हो जाता है, तो सेना और सूबेदार बगावत कर देते हैं।" उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता सैलजा, करण दलाल और छोटूराम वालीया भी हुड्डा के खिलाफ हो गए हैं।

10 मई के बाद मोदी-शाह का दौरा

मनोहर लाल ने बताया कि 10 मई के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के अन्य केंद्रीय नेता हरियाणा में चुनाव प्रचार करने आएंगे। उन्होंने बताया कि अभी वे देश के अन्य हिस्सों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

Join The Conversation Opens in a new tab
×