loader
गरीबी कांग्रेस की अब्बाजान की निशानी है, इसे वह कभी हटाने वाली नहीं है : मनोहर लाल

गरीबी कांग्रेस की अब्बाजान की निशानी है, इसे वह कभी हटाने वाली नहीं है : मनोहर लाल

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर बोलते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि यह तो ‘‘थोथा चना, बाजे धणा’’ की कहावत वाला ही है। कांग्रेस की सब बातें झूठी

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल

पटौदी विजय संकल्प रैली में बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस की मंशा कभी भी गरीबी को खत्म करने की नहीं रही है। गरीबी कांग्रेस की अब्बाजान की निशानी है, इसलिए कांग्रेस गरीबी हटाने वाली नहीं है। गरीबों को गरीब बनाकर रखना ही कांग्रेस के नारों की सच्चाई है।

कांग्रेस का घोषणा पत्र आउट डेटेड चेक की तरह

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर बोलते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि यह तो ‘‘थोथा चना, बाजे धणा’’ की कहावत वाला ही है। कांग्रेस की सब बातें झूठी है। उन्होंने कहा कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र आउट डेटेड चेक की तरह है जो बाउंस होना तय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पक्की है। मोदी जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। पूर्व सीएम ने पटौदी वासियों को हेलीमंडी से हेली नामक अंग्रेज का नाम हटने की बधाई भी दी। 

अहीरवाल क्षेत्र वीरों का क्षेत्र  

मनोहर लाल ने कहा कि जब भी अहीरवाल क्षेत्र का दौरा होता है तो मुझे बड़ी खुशी मिलती है। उन्होंने कहा कि अहीरवाल क्षेत्र वीरों का क्षेत्र है, यहां की माताएं सामान्य बच्चों को जन्म नहीं देती, बल्कि वीरों को जन्म देती है। यहां के जवान सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा करते हैं, जिससे हमारा सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। 1962 की लड़ाई का जिक्र करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि हमारे जवानों ने वीरता से लड़ते हुए दुश्मन देश के 114 सैनिकों को मारा था। उस युद्ध में हमारे जो जवान शहीद हुए थे उनकी छाती पर गोलियां लगी थी। हमारे जवानों ने कभी भी पीठ पर गोलियां नहीं खाई, सदा दुश्मन का छाती तानकर सामना किया है।

मोदी ने ही मुझे राजनीति सिखाई : मनोहर लाल

विपक्ष को घेरते हुए मनोहर लाल ने कहा कि विपक्ष के लोग मेरा परिवार ना होने का ताना देते हैं। उन्होंने कहा कि जबकि मेरा परिवार 2 करोड़ 82 लाख 9 हजार 965 लोगों का परिवार है। अपना परिवार मानकर ही मैने साढ़े आठ साल सेवा की है। प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि मोदी ने ही मुझे राजनीति सिखाई है और उन्होंने ही हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाया। मनोहर लाल ने कहा कि उत्तराधिकारी चुनना भाजपा में ही संभव है। दूसरी पार्टियों में तो पिता के बाद बेटा और उसके बाद उसका बेटा कुर्सी संभालता है। कांग्रेस में कुर्सी के लिए टांग खिंचाई होती है। कांग्रेस के लोगों को कुर्सी मिल जाए जो उस पर चिपक जाते हैं और बोलते हैं कि कुर्सी छोड़ ही नहीं रही। कांग्रेस में परिवारवाद के कारण जिस बच्चे ने जन्म भी नहीं लिया हो उसको अगला उत्तराधिकारी मान लिया जाता है।  

कांग्रेस मुसलमानों को भी अपना वोट बैक मानती है

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मनोहर लाल कहा कि कांग्रेस सदा भगवान राम के अस्तित्व को लेकर प्रमाण मांगती रही है। तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस मजहब के हिसाब से वोट बैंक तय करती है। कांग्रेस मुसलमानों को भी अपना वोट बैक मानती है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुसलमानों की हिमायती बनने वाली कांग्रेस ने मुस्लिम महिलाओं की पीड़ा को नहीं समझा और कभी तीन तलाक को नहीं हटाया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम बहनों की इस पीड़ा को भी मोदी ने समझा और तीन तलाक को कानून बनाकर समाप्त किया। मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस धर्म के हिसाब से आरक्षण देना चाहती है। ओबीसी वर्ग में मुसलमानों को आरक्षण देने की बात कह रही है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×