loader
जेजेपी को एक के बाद एक मिल रहे हैं तगड़े झटके, जेजेपी से समालखा प्रत्याशी रहे ब्रहमपाल रावल भाजपा में शामिल

जेजेपी को एक के बाद एक मिल रहे हैं तगड़े झटके, जेजेपी से समालखा प्रत्याशी रहे ब्रहमपाल रावल भाजपा में शामिल

ब्रह्मपाल रावल को पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पार्टी का पटका पहनाकर भाजपा ज्वाइन कराई

ब्रह्मपाल रावल को पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पार्टी का पटका पहनाते

लोकसभा चुनाव से पहले जजपा पार्टी लगातार बिखर रही है। आए दिन पार्टी का कोई ना कोई बड़ा नेता जजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों का दामन थाम रहा है। मंगलवार को एक बार फिर जननायक जनता पार्टी को झटका लगा है। समालखा हल्के से जजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके वरिष्ठ जजपा नेता ब्रह्मपाल रावल ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जनसंपर्क यात्रा के दौरान बापौली गांव के अड्डे पर भाजपा का दामन थामा है।

पार्टी के विभिन्न पदों पर रहे रावल 

जजपा छोड़कर आए ब्रह्मपाल रावल को पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पार्टी का पटका पहनाकर भाजपा ज्वाइन कराई और आश्वासन दिया कि भाजपा पार्टी उन्हें भरपूर मान सम्मान देगी। आपको बता दे कि ब्रह्मपाल रावल काफी लंबे समय से इनेलो पार्टी मे थे, लेकिन इनेलो पार्टी से अलग होकर दुष्यंत चौटाला द्वारा जननायक जनता पार्टी बनाए जाने पर वो जजपा पार्टी में चले गए थे और पार्टी के विभिन्न पदों पर रहे। 2019 विधानसभा चुनाव के दौरान समालखा हलके से ब्रह्मपाल रावल को जजपा ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया था।

भाजपा को पहुंचेगा काफी फ़ायदा  

ब्रह्मपाल रावल समालखा हल्के के साथ-साथ क्षेत्र में जजपा पार्टी का एक बड़ा गुर्जर चेहरा था, लेकिन करीब 3 वर्षो से पार्टी की गतिविधियों में भाग ना लेकर अपने घर पर ही रह रहे थे और अब मंगलवार को उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया है। उनके भाजपा ज्वाइन करने से भाजपा को इसका काफी फायदा पहुंचेगा। इस मौके पर डा.अर्चना गुप्ता, गजेंद्र सलूजा, जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट व मंडल अध्यक्ष शिवकुमार रावल भी मौजूद थे।

Join The Conversation Opens in a new tab
×