loader
कादयान खाप ने युवा प्रतिभाओं का किया सम्मान

कादयान खाप ने युवा प्रतिभाओं का किया सम्मान

बेरी में आयोजित समारोह में शिक्षा, खेल और सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को किया गया सम्मानित संक्षिप्त विवरण

प्रतीकात्मक तस्वीर

रविवार को बेरी स्थित जाट धर्मशाला में कादयान खाप द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में 101 प्रतिभाशाली युवाओं का सम्मान किया गया। इन युवाओं ने सिविल सेवा परीक्षा, आईएएस, आईपीएस, इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स सर्विस, एनडीए, सीडीएस, एम्स में उत्तीर्ण होने और विभिन्न खेलों में विश्व स्तर पर मुकाम हासिल करने का गौरव प्राप्त किया है। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हरियाणा सिंचाई विभाग के इंजीनियर-इन-चीफ, श्री सतबीर सिंह कादयान ने युवाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि युवा ही देश की रीढ़ की हड्डी हैं। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग ही समाज में नई चेतना और जागरूकता लाने में सक्षम है। श्री कादयान ने कादयान खाप की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलता है।

अपने संबोधन में, उन्होंने किसानों से धान की खेती न करने की अपील की, क्योंकि अत्यधिक धान की खेती से भूजल स्तर बढ़ा है, जिससे खेतों की उर्वरकता कम हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाले दिनों में हमारी भूमि बंजर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अब हमें अपनी फसल और नस्ल दोनों को बचाना होगा। 

कार्यक्रम का संचालन डॉ. अजय कादयान ने किया। कादयान खाप के प्रधान, श्री राजपाल सिंह बाघपुर ने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न गांवों के प्रतिभाशाली युवाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपनी लगन और कठोर परिश्रम से पूरी दुनिया में अपने क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि खाप भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करके युवाओं को सम्मानित करना जारी रखेगी। 

श्री बाघपुर ने कहा कि इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए दानी सज्जनों ने उदार हृदय से दान दिया है। उन्होंने कहा कि जिस देश में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जाता है, उस देश की उन्नति और प्रगति को कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने खेद व्यक्त किया कि आज युवा वर्ग नशाखोरी की ओर अधिक आकर्षित हो रहा है, और खाप प्रतिनिधि होने के नाते, उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि समाज में व्याप्त नशाखोरी और अन्य जघन्य अपराधों को रोकने के लिए सभी का प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि इससे समाज में सकारात्मक सोच के साथ परिवर्तन आएगा और क्षेत्र के युवा प्रगति करेंगे और आगे बढ़ेंगे।

Join The Conversation Opens in a new tab
×