loader
The Haryana Story | चुनाव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की हुई एंट्री, चुनाव प्रभारियों की रिपोर्ट के बाद आरएसएस सतर्क

चुनाव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की हुई एंट्री, चुनाव प्रभारियों की रिपोर्ट के बाद आरएसएस सतर्क

सभी 10 सीटों पर आरएसएस के कार्यकर्ता भी सतर्क नजर आएंगे, जहां-जहां पार्टी और प्रत्याशी का विरोध चल रहा है, वहां आरएसएस अपने स्तर पर मामले को सुलझाने का प्रयास करेगी

लोकसभा चुनाव 2024

वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव की तर्ज़ पर लोकसभा चुनाव 2024 में भी सभी 10 की 10 सीटों पर कमल खिलने की उम्मीद लगाए बैठी बीजेपी को चुनाव प्रभारियों की रिपोर्ट से झटका लगा है। पार्टी स्तर पर स्थिति को नाजुक देखते हुए आरएसएस के पानीपत स्थित कार्यालय में भाजपा की प्रदेश स्तरीय आपातकालीन बैठक बुलाई गई। जिसमें रविवार रात करीब 2 घंटे तक मंथन किया गया। हालांकि बैठक में पार्टी के चुनिंदा नेताओं को ही बुलाया गया था। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब, चुनाव प्रभारी सतीश पूनिया और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक राज्यसभा सांसद सुभाष बराला मौजूद रहे। बैठक में करनाल से भाजपा सांसद संजय भाटिया नहीं पहुंचे। बता दें कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव में संजय भाटिया की टिकट काटकर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को दी है।

2 सीटों पर कड़ी टक्कर और बाकी 8 सीटों पर भी नाराजगी-विरोध

इस रिपोर्ट के मुताबिक़ 2 सीटों पर कड़ी टक्कर और बाकी 8 सीटों पर भी नाराजगी-विरोध का खुलासा किया गया था। यह रिपोर्ट 3 दिन पहले पंचकुला में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपी गई थी। नड्डा के रिपोर्ट लेकर दिल्ली पहुंचने के बाद इस चुनाव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एंट्री हो गई है। पार्टी स्तर पर कमजोर हालत देख आरएसएस के पानीपत स्थित दफ्तर में हरियाणा के भाजपा की इमरजेंसी मीटिंग बताया जा रहा है कि बैठक में आरएसएस ने भाजपा के नेताओं से जुबानी दावों के बजाय ग्राउंड रिपोर्ट ली। जिसके बाद तय किया गया कि अब प्रदेश की सभी 10 सीटों पर आरएसएस के कार्यकर्ता भी सतर्क नजर आएंगे। जहां-जहां पार्टी और प्रत्याशी का विरोध चल रहा है, वहां आरएसएस अपने स्तर पर मामले को सुलझाने का प्रयास करेगी।

संगठन और सरकार के मंथन में सिर्फ बड़े चेहरों को ही एंट्री दी

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव को लेकर आरएसएस के साथ संगठन और सरकार के मंथन में सिर्फ बड़े चेहरों को ही एंट्री दी गई। केंद्र के गेट पर बैठे कर्मचारियों को इसके लिए एक लिस्ट दी गई थी। जिसमें बैठक में शामिल होने वाले नेताओं के ही नाम थे, अन्य को अंदर प्रवेश नहीं दिया गया। बताया जा रहा है कि हरियाणा प्रदेश की महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता भी लोकसभा चुनाव प्रभारी सतीश पुनिया के साथ अंदर चली गई, लेकिन बाद में उन्हें बाहर भेज दिया गया। संघ की ओर से की गई बैठक प्रांत संघचालक पवन जिंदल, संघ प्रचारक अरुण मौजूद रहे।

रोहतक और सिरसा में सबसे कड़ा मुकाबला

इस दौरान लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 10 सीटों पर जीत का दावा करने वाली भाजपा की इंटरनल रिपोर्ट में हॉट सीट रोहतक और सिरसा में सबसे कड़ा मुकाबला प्रकाश में आया। पंचकूला में 3 दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की लोकसभा प्रभारियों और संयोजकों के साथ बैठक हुई थी। जिसमें जेपी नड्डा को एक रिपोर्ट सौंपी गई। साथ ही रिपोर्ट में अन्य 8 लोकसभा सीटों पर जीत में मुश्किलें बताई गई। इसके अलावा जाट बाहुल्य इलाकों में लोकसभा प्रभारियों की रिपोर्ट बेहद खराब बताई गई है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×