
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को हरियाणा के रोहतक पहुंचे और यहां भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर कई गंभीर आरोप लगाए। धामी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के बीच हुई मारपीट पर चुटकी लेते हुए कहा, "अरविंद केजरीवाल फिर से जेल जाएंगे और उन पर आरोप सिद्ध होते ही सजा हो जाएगी। मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ेगी। वहां मुख्यमंत्री के कई दावेदार पैदा हो गए हैं। इसलिए वहां इस प्रकार की बातें हो रही हैं।"
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए धामी ने कहा, "हरियाणा में भी कांग्रेस पार्टी पर परिवारवाद भारी है। पिछली बार भी लोगों ने परिवारवाद को हराया था।" विपक्ष पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, "जातिवादी और तमाम प्रकार के प्रोपगेंडा फैलाने वाले लोग विपक्ष के स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे हैं। वियतनाम प्रकार के ब्रह्म फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।"
गठबंधन पर निशाना साधते हुए धामी ने कहा, "पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक-दूसरे को गालियां दे रहे हैं, जबकि हरियाणा व दिल्ली में दोनों गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं। ये जनता को बेवकूफ बनाने का प्रयास कर रहे हैं। यह घातक सोच है।"
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले में अंतरिम जमानत पर आए हुए हैं। उन्होंने अनेक वादे किए थे कि उन पर एक भी दाग लगाया तो वो राजनीति छोड़ देंगे और ना ही सरकारी पैसे दुरुपयोग करेंगे। उन्होंने झूठे वादे किए थे।"
राम मंदिर के मुद्दे पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए धामी ने कहा, "कुछ लोग एक विशेष वर्ग के वोट के लिए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिलने के बाद भी शामिल नहीं हुए। ताकि एक विशेष प्रकार का वोट बैंक उनसे नाराज ना हो जाए।" अंत में, उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया और कहा कि वोट प्रतिशत चाहे जितना कम रहा हो लेकिन अंतर बड़ा होने वाला है भाजपा की जीत का।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश