
भीषण गर्मी.... लू... और पारा 47 पार ... बावजूद इसके 400 पार का संकल्प लिए भाजपा समर्थक चुनाव प्रचार में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे। वहीं लू के थपेड़ों के बीच उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चाहने वाले और भाजपा के समर्थक 200 से ज्यादा बुलडोज़रों पर भगवा ध्वज लगाकर सिरसा की सड़कों पर उतरे और सभी जिला वासियों को अनाज मंडी में आयोजित होने जा रही रैली में शामिल होने का न्योता दिया। ''बुलडोज़र बाबा'' के सिरसा आगमन से पहले ये गज़ब का समर्थकों में देखा गया।
अनोखे अंदाज़ में सिरसा वासियों ने बुलडोज़र यात्रा निकाली
जानकारी मुताबिक़ तय कार्यक्रम के मुताबिक यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिरसा अनाज मंडी में 20 मई, सोमवार को दोपहर 3 बजे डॉक्टर अशोक तंवर के समर्थन में रैली को संबोधित करने पहुंच रहे हैं। योगी के स्वागत के लिए अद्भुत और अनोखे अंदाज़ में सिरसा वासियों ने बुलडोजर यात्रा निकाली है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है और लगभग 350 बसों की व्यवस्था रैली में लोगों को लाने के लिए की गई है। सिरसा लोकसभा के सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग खास तौर पर महिलाएं योगी आदित्यनाथ को सुनना चाहती हैं।
लोग उनकी भाषण शैली और उनकी साफगोई के कायल
लोगों की भावना और उत्साह को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने साढ़े 3 सौ बसों का इंतजाम किया है। जिनमें नरवाना, फतेहाबाद, रतिया,टोहाना, कालांवली, सिरसा, ऐलनाबाद, डबवाली और रानियां सभी विधानसभा क्षेत्र के गांव से लोग बड़ी संख्या में अनाज मंडी में पहुंच रहे हैं। योगी आदित्यनाथ जी को सुनने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों में भी अद्भुत उत्साह है। उनकी भाषण शैली और उनकी साफगोई के लोग कायल हैं। इस अद्भुत बुलडोजर यात्रा को सफल बनाने में सिरसा से विधायक गोपाल कांडा और उनके भाई और भाजपा नेता गोविंद कांडा का विशेष योगदान रहा।
बुलडोज़र बाबा आज सिरसा आ रहे हैं और सिरसा वासियों को खूब भा रहे हैं
रैली को सफल बनाने के लिए कांड बंधुओं के साथ-साथ आदित्य देवीलाल, मीनू बेनीवाल, फतेहाबाद से विधायक दुड़ाराम, कालांवली से बालकौर सिंह, रतिया से लक्ष्मण नापा और नरवाना से रामनिवास सूरज खेड़ा पूरे जी जान से जुटे हुए हैं। योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए जिस तरह से लोग उत्साहित हैं और जितनी बड़ी रैली की योजना भारतीय जनता पार्टी ने बनाई है, उसको देखते हुए पूरा सिरसा लोकसभा क्षेत्र भगवामय होने को तैयार है। डॉ. अशोक तंवर के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने में ये रैली मिल का पत्थर साबित होने जा रही है। बुलडोज़र बाबा सिरसा आ रहे हैं और सिरसा वासियों को खूब भा रहे हैं।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश