
हरियाणा में लोकसभा चुनाव का प्रचार अब अंतिम चरण में है। अंतिम दिनों में कांग्रेस द्वारा बड़े स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया गया है। जहां पार्टी सूत्रों मुताबिक़ राहुल गांधी 22 -23 मई को हरियाणा कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे वहीं कांग्रेस के स्टार प्रचारक, राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सिरसा और करनाल लोकसभा में कांग्रेस के लिए वोट की अपील की। सिरसा के बाद सचिन पायलट ने पानीपत के बापौली में कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा के समर्थन में बापौली अनाज मंडी में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया।
दिव्यांशु बुद्धिराजा के लिए वोट की अपील
इंडिया गठबंधन के सांझे उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा के समर्थन में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी छत्तीसगढ़ सचिन पायलट ने समालखा के बापौली अनाज मंडी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए दिव्यांशु बुद्धिराजा के लिए वोट की अपील की। सचिन पायलट ने कहा केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार भारी बहुमत से आ रही है। उन्होंने कहा दिव्यांशु हरियाणा में सबसे युवा उम्मीदवार है व दिल्ली जाकर आपकी लड़ाई मजबूती से लड़ेगा।
आपका हमारा पारिवारिक रिश्ता
मैंने देखा है कि दिल्ली जाकर अपने लोगों के हक के लिए युवा सबसे ज्यादा भागदौड़ करता है। लेकिन यह तब संभव है जब आप कांग्रेस पार्टी को, युवा उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा को अपना वोट देकर दिल्ली भेजेंगे और देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाओगे। सचिन पायलट ने कहा पानीपत, समालखा से स्वर्गीय पायलट परिवार का रिश्ता सन 1987 से हैं जब गांव पट्टी कल्याण से दिल्ली तक कांग्रेस पार्टी के पक्ष में एक लहर उठी थी। तब से आपका हमारा पारिवारिक रिश्ता है। वहीं उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं आपने जो मान-सम्मान मुझे दिया है आपके मान सम्मान की पगड़ी को मैं कभी झुकने नहीं दूंगा।
पूर्व वित्त मंत्री के पुत्र रविंद्र छोक्कर ने भी कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की
समालखा विधायक धर्म सिंह छौक्कर के भाई कंवर सिंह छौक्कर ने सचिन पायलट का समालखा पहुंचने पर स्वागत किया व प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए समालखा की जनता का धन्यवाद किया। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट की बापौली जनसभा में पूर्व वित्त मंत्री के पुत्र रविंद्र छोक्कर ने भी कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की। सचिन पायलट ने उनको पार्टी ज्वाइन कारवाई और विश्वास दिलाया की पार्टी में उनको पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कटार सिंह छौक्कर के पुत्र रविंद्र छौक्कर ने कहा उनके सभी साथी भाई दिव्यांशु बुद्धिराजा को करनाल से जीताकर एक युवा सांसद के रूप में दिल्ली भेजने का काम करेंगे।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश