हरियाणा के हिसार के रहने वाले खनन व्यापारी वेदपाल तंवर को एंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। वेदपाल का भिवानी के डाडम में खनन का बड़ा कारोबार है।
रेड के बाद गिरफ्तारी
करीब 9 महीने पहले, 3 अगस्त 2023 को ED की टीम ने हिसार के सेक्टर-15 स्थित तंवर के आवास पर रेड की थी। इस दौरान ED को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले थे। तंवर पर करोड़ों रुपये की हेराफेरी का आरोप है। इसके बाद ED ने तंवर को नोटिस जारी किया था।
मिर्चपुर कांड से जुड़ाव
वेदपाल तंवर मिर्चपुर कांड के दौरान भी सुर्खियों में आए थे। उन्होंने दलित नेताओं को अपने फार्म हाउस पर ठहराया था। तंवर, वजीर कोहाड़ और स्वर्गीय सुरेंद्र मलिक का परिवार कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी का काफी करीबी है।
ED ने की थी कई महत्वपूर्ण जब्तियां
रेड के दौरान ED की टीम ने तंवर के घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों के अलावा आंगन में खड़ी लग्जरी रेंज रोवर गाड़ी भी अपनी कस्टडी में ले ली थी। टीम ने तंवर के घर की दीवारों, पानी की टंकी और पड़ोसियों की छतों को भी चेक किया था।
नोटिस का जवाब न देना पड़ा भारी
नोटिस का जवाब देने में तंवर न केवल देरी की, बल्कि ED की कार्रवाई में सहयोग भी नहीं किया था। रेड के दौरान तंवर की पत्नी पर भी टीम से दुर्व्यवहार करने के आरोप हैं। तंवर नोटिस का जवाब देने के लिए दिल्ली गए थे, जहां ED की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
इस प्रकार, ED ने खनन व्यापारी वेदपाल तंवर को गिरफ्तार कर लिया है। अब आगे की जांच में क्या खुलासे होते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।
related
Latest stories
ये किसान व आढ़ती को ख़त्म करने का 'षड्यंत्र' नहीं तो क्या है? सदन में भाजपा पर गरजे आदित्य
सरकार द्वारा 'आंकड़े न कभी छुपाए जाते हैं, न कभी छुपाए जाएंगे', जानिए मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसा क्यों कहा
'वे नहीं जानती कि पराली क्या होती है' दिल्ली सीएम पर बड़ोली का तंज - बोले पहले खेतों में जाकर पराली देखनी चाहिए