
लोकसभा चुनाव के लिए बेहद कम समय की तैयारी के बावजूद हरियाणा में कांग्रेस पार्टी ने 10 में से 5 लोकसभा सीटें जीत हासिल कर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए रणनीति बनाने में जुट गई है। इस सफलता के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा दिल्ली पहुंचे। उनके साथ चार विजयी सांसद-रोहतक से दीपेंद्र सिंह हुड्डा, अंबाला से वरुण चौधरी, सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी और हिसार से जय प्रकाश उर्फ जेपी भी दिल्ली में हैं। हालांकि सिरसा से जीतीं कुमारी शैलजा कार्यक्रम से दूर रहीं। दिल्ली पहुंचने के बाद पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
हरियाणा में कांग्रेस का प्रदर्शन शानदार रहा
हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस का प्रदर्शन शानदार रहा है। वे 0 सीटों से 5 सीटों पर पहुंच गए हैं, जबकि भाजपा 10 से घटकर 5 सीटों पर आ गई है, तो ये परिवर्तन बताता है की आने वाला समय कांग्रेस है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का वोट प्रतिशत भी करीब 18% बढ़ा है। राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 46 सीटों पर कांग्रेस ने बढ़त हासिल की है। हुड्डा ने कहा कि भाजपा अब अपनी जमीन खो चुकी है। महंगाई, बेरोजगारी और अन्य मुद्दे लोगों को परेशान कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद अब कांग्रेस विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है।
विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की रणनीति का भी किया खुलासा
हुड्डा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की रणनीति का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर विधानसभा क्षेत्र में जाएगी और लोगों को भाजपा सरकार के कारनामों के बारे में बताएगी। साथ ही हरियाणा के लिए कांग्रेस की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में 70% से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि इसका ट्रेलर लोग लोकसभा चुनाव में देख चुके हैं।
10 जून को चंडीगढ़ में विधायक दल की बैठक बुलाई
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने बताया कि हरियाणा में भाजपा सरकार अब अल्पमत में है। कांग्रेस ने इस संबंध में राज्यपाल को पत्र लिखा है। अन्य विपक्षी दलों ने भी राज्यपाल को पत्र लिखा है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। उदयभान ने बताया कि 10 जून को चंडीगढ़ में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में पार्टी के सभी 29 विधायक भाग लेंगे। इस बैठक में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा होगी।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश