
लोकसभा चुनाव - 2024 का परिणाम उम्मीदों के अनुरूप नहीं आने के कारण भाजपा में इसे लेकर मंथन शुरू हो गया है, जिसको लेकर नवनिर्वाचित सांसदों की दिल्ली में बैठक बुलाई गई है। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर भी कयास लगने शुरू हो गए है। जानकरी अनुसार हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नवनिर्वाचित सांसद मनोहर लाल को अचानक दिल्ली बुलाया गया है। मनोहर लाल कल शाम को दिल्ली पहुंच गए थे।
मनोहर लाल को भाजपा का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के कयास तेज़
सूत्रों के मुताबिक़ मनोहर लाल को सरकार में मंत्री पद या फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने की प्रबल संभावना है। उल्लेखनीय है कि मनोहर लाल पहले भी नरेंद्र मोदी की पसंद रहे हैं और संघ में रहते हुए भी दोनों एक साथ हरियाणा में कई सालों तक काम भी कर चुके हैं। ऐसे में मनोहर लाल को भाजपा का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के कयास तेज़ हो गए हैं, हालांकि मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम भी अध्यक्ष पद के नेताओं की दौड़ में शामिल है, लेकिन मनोहर लाल का नाम काफी मजबूती से सामने आ रहा है।
मोदी के खास हैं मनोहर, मोदी ने मनोहर योजनाओं की सार्वजनिक रूप से की थी तारीफ़
ग़ौरतलब है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री रहते हुए मनोहर लाल ने जनहित में कई नई योजनाओं को शुरू किया, जिनको बाद में अन्य राज्यों ने सराहा और उन योजनाओं का भी अनुसरण किया। इसके अलावा नरेंद्र मोदी ने भी मनोहर लाल की ओर से शुरू की गई कई योजनाओं की सार्वजनिक रूप से कई बार तारीफ की।
नरेंद्र मोदी के कहने पर ही 2014 में मनोहर लाल ने पहली बार करनाल से विधानसभा का चुनाव लड़ा था और मोदी के कहने पर ही मनोहर लाल को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाया गया था, जबकि उस दौरान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास शर्मा का नाम मुख्यमंत्री के लिए लिया जा रहा था। ऐसे में ज़ाहिर कि सांसद बनने के बाद मनोहर लाल को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई तो उनका भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश