
15 वीं एशिया महिला वॉलीबॉल चैम्पियनशिप के लिए जलालपुर प्रथम गांव की महिला वॉलीबॉल खेल नर्सरी की खिलाड़ी प्रेरणा पुत्री विकास रावल का चयन हुआ है, जिसको लेकर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। इस दौरान नव ज्योति मॉडल स्कूल प्रबंधक राजेश शर्मा व प्रधानाचार्या रेखा शर्मा ने थाईलैंड में आयोजित 15वीं एशिया महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप अंडर-18 आयु वर्ग में चयन होने पर खिलाड़ी प्रेरणा व कोच सन्नी चौधरी को बधाई दी और अन्य खिलाड़ियों का आह्वान किया कि वो प्रेरणा से सीख लेकर अपने लक्ष्य की और आगे बढें, ताकि भविष्य में वो भी स्कूल व क्षेत्र और माता-पिता का नाम रोशन कर सकें।
महिला खिलाड़ी खेल का दिन रात कर रही है अभ्यास
स्कूल चैयरमेन राजेश शर्मा ने बताया कि उनके स्कूल की खेल नर्सरी में सैकड़ों की संख्या में महिला खिलाड़ी खेल का दिन रात अभ्यास कर रही है और कुछ खिलाड़ी हॉस्टल में रहकर सुबह 4 बजे ही खेल का अभ्यास करने लग जाती है, जिसकी बदौलत आज उनके स्कूल की वर्तमान व निवर्तमान छात्रा स्टेट, नेशनल व इंटरनेशनल स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। शर्मा ने बताया कि प्रेरणा ने इससे पूर्व 27 मई से 13 जून तक बेंगलुरु साई में अभ्यास किया था, जबकि 30 अप्रैल को उनके स्कूल की खेल नर्सरी की तनु राठी, मोनिका, खुशी व प्रेरणा का एशिया चैंपियनशिप कैम्प के लिए चयन हुआ था। उक्त चारों खिलाड़ियों में से अंडर-20 आयु वर्ग तनु राठी बेंगलुरु साई में अभ्यास कर रही है।
हरियाणा से अंडर-18 आयु वर्ग में दूसरी बार हुआ चयन
नव ज्योति मॉडल स्कूल के चैयरमेन राजेश शर्मा ने बताया कि एशियन वॉलीबॉल चैम्पियनशिप के लिए हरियाणा प्रदेश से दूसरी बार अंडर-18 आयु वर्ग में चयन हुआ है। ये उनके स्कूल का सौभाग्य है कि इस इतिहास का रचने का काम भी इससे पहले गत वर्ष उनके स्कूल की छात्रा तनु राठी ने कड़ी मेहनत के बल पर कर दिखाया है। इसके बाद प्रेरणा का भी चयन होने से हरियाणा प्रदेश का मान सम्मान बढ़ा है।
related
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश