loader
एक जुलाई से आपकी ''जेब, ज़िंदगी और ज़रूरतों'' से संबंधित बदलेंगे ये नियम, जानिए क्या होंगे बदलाव

एक जुलाई से आपकी ''जेब, ज़िंदगी और ज़रूरतों'' से संबंधित बदलेंगे ये नियम, जानिए क्या होंगे बदलाव

जुलाई 2024 के शुरुआत के साथ ही देश में कई नियमों में होने वाले हैं बदलाव, ये नियम एक जुलाई से ही लागू होने की संभावना, जिसमें मात्र एक दिन शेष, क्रेडिट कार्ड, मोबाइल सिम और बैंक आदि से जुड़े इन नियमों के बारे में जानना आपके लिए ज़रूरी

प्रतीकात्मक तस्वीर

इस बार कुछ नए नियम लेकर आ रहा है जुलाई महीना। चूंकि जुलाई 2024 के शुरुआत के साथ ही देश में कई नियमों में बदलाव होने वाले हैं। ये नियम एक जुलाई से ही लागू होने की संभावना है, जिसमें मात्र एक दिन शेष है। ये वो नियम हैं जिनका सीधा संबंध आपकी ''जेब, जिंदगी और ज़रूरतों'' से है। क्रेडिट कार्ड, मोबाइल सिम और बैंक, पेट्रोल-डीज़ल, घरेलू गैस आदि से जुड़े इन नियमों के बारे में जानना आपके लिए बेहद ज़रूरी है। पहली जुलाई से आपको किन नए नियमों का सामना करना पड़ेगा, जानिए उन नियमों के बारे में....... 

क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट में बदलाव

1 जुलाई से क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट से जुड़े नियम में बड़ा बदलाव होने वाला है। इसके बाद कुछ पेमेंट प्लेटफॉर्म के जरिए बिल पेमेंट में दिक्कत आ सकती है, क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नए रेग्युलेशन के अनुसार, 1 जुलाई से सभी क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम यानी BBPS के जरिए किए जाने चाहिए, य़ानी 1 जुलाई से भारत बिल पेमेंट सिस्टम के जरिए बिलिंग करनी होगी। हालांकि, बैंकों ने अभी तक इन निर्देशों का पालन नहीं किया है। अब तक केवल 8 बैंकों ने BBPS पर बिल भुगतान सक्रिय किया है।  

पेटीएम बैंक का इनएक्टिव वॉलेट होगा बंद

पेटीएम पेमेंट बैंक के इनएक्टिव वॉलेट 20 जुलाई 2024 से बंद कर दिये जाएंगे। इसके तहत पिछले एक साल या उससे ज्यादा समय से कोई लेनदेन नहीं हुआ है और जिनमें बैलेंस जीरो है, उन वॉलेट को बंद कर दिया जाएगा। इससे प्रभावित सभी यूजर्स को सूचित कर दिया जाएगा और उन्हें वॉलेट बंद होने से 30 दिन पहले जानकारी दे दी जाएगी। 

PNB बैंक खाता धारकों से जुड़ा है ये बदलाव 

अगले महीने होने वाले एक और बड़े बदलाव की बात करें तो यह पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों से जुड़ा है। दरअसल, अगर आपके पास PNB खाता है और आपने सालों से इसका इस्तेमाल नहीं किया है तो इसे 1 जुलाई 2024 से बंद किया जा सकता है। पिछले कुछ समय से बैंक लगातार सोशल मीडिया के जरिए अलर्ट कर रहा है कि जिन PNB खातों में पिछले 3 वर्षों से कोई लेनदेन नहीं हुआ है और उनके खाते का शेष शून्य है, तो इन खातों को 30 जून तक सक्रिय रखें। बैंक शाखा में जाकर केवाईसी करा लें, ऐसा न करने पर 1 जुलाई से बैंक बंद हो सकते हैं। 

SIM कार्ड पोर्ट नियम

सिम कार्ड संबंधित नियम में भी 1 जुलाई से बदलाव होने वाला है। ट्राइ ने सुरक्षा के लिहाज से नियम में बदलाव किया जा रहा है। इसके तहत मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) नियम में बदलाव किया जा रहा है. इसमें सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने पर ग्राहक को नए सिम के लिए अब थोड़ा इंतजार करना होगा. क्योंकि पहले स्टोर से तुरंत नया सिम कार्ड मिल जाता था, लेकिन अब इसका लॉकिंग पीरियड बढ़ा दिया गया है। अब 7 दिन के बाद नया सिम दिया जाएगा। 

तीन नए आपराधिक कानून होंगे लागू

देश में 1 जुलाई को सबसे बड़ा बदलाव दण्ड आधारित न्याय प्रणाली के लिए पुराने आपराधिक कानूनों की जगह अब तीन नए आपराधिक कानून लागू होने जा रहे हैं।  3 नए कानून में भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 एवं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 कानून हैं।

 LPG, ATF की नई कीमतें

हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियां एलपीजी सिलेंडर और एटीएफ की कीमतों में संशोधन करती हैं। ऐसे में देखना होगा कि 1 जुलाई को आम आदमी को गैस की कीमतों में कोई राहत मिलती है या नहीं। गैस सिलेंडर के साथ-साथ आम आदमी को 1 जुलाई की सुबह पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर बड़ी राहत मिल सकती है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×