हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि केन्द्र व हरियाणा की डबल इंजन की सरकार असल मायने में गरीब हितैषी है और गरीब को आर्थिक रूप से मजबूत व सशक्त बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। कांग्रेस की सरकार में गरीबों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे, बिचौलियों व कमिश्नखोरों की मनमानी चलती थी।
लेकिन उनकी सरकार में न कोई बिचौलिया है, न कट, न कमीशन और न ही किसी सिफारिश के लिए चक्कर काटने की जरूरत है, योजनाओं का लाभ सीधे गरीबों के खातों में पहुंच रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह आज पानीपत की अनाज मंडी में आयोजित राज्य स्तरीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन, डा. भीम राव अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना व मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
तीनों महत्वाकांक्षी योजनाओं के 83 हजार 633 लाभार्थियों को लाभ दिया
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने इन तीनों महत्वाकांक्षी योजनाओं के 83 हजार 633 लाभार्थियों को 100 करोड़ 68 लाख रुपए से अधिक की राशि का लाभ दिया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 75,330 नए लाभार्थियों को पेंशन के रूप में 22.59 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई। इसी तरह से डॉ. बी.आर. अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत 2003 लाभार्थियों को 15.09 करोड़ रुपए की सहायता राशि मकान मरम्मत के लिए जारी की गई है। इसी प्रकार से मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 100-100 वर्ग गज के 6,300 लाभार्थियों को अधिकार पत्र एवं 1-1 लाख रुपए की वित्तीय सहायता के पत्र प्रदान किये। ऐसे लाभार्थियों को लगभग 63 करोड़ रुपये का लाभ मिलेगा।
गरीब व्यक्ति का बिजली का बिल जीरो करने का लक्ष्य
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत गरीब व्यक्ति का बिजली का बिल जीरो करने का लक्ष्य है। हैप्पी योजना के तहत गरीबी परिवारों के प्रत्येक सदस्य को प्रति वर्ष एक हजार किलोमीटर तक की मुफ्त रोडवेज यात्रा का लाभ दिया गया है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना का विस्तार कर चिरायु हरियाणा योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का अंत्योदय परिवारों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया है। उन्होंने कहा कि गरीबों को बेटी की शादी में दिक्कत न हो इसलिए मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना चलाई हुई है। इसके तहत गरीब परिवारों की बेटियों की शादी पर 71 हजार रुपए तक शगुन दिया जाता है।
2.32 लाख वृद्धजनों का भत्ता किया गया स्वचालित
मुख्यमंत्री ने कहा कि मई 2022 में वृद्धावस्था सम्मान भत्ते को प्रो-एक्टिव मोड पर शुरू किया था। तब से अब तक 2 लाख 32 हजार वृद्धजनों का भत्ता स्वचालित किया गया है। इसी के तहत आय सीमा 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपए वार्षिक की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में केवल 1,000 रुपए प्रतिमाह पेंशन मिलती थी, लेकिन अब उनकी सरकार ने इसे बढ़ाकर 3,000 रुपए प्रतिमाह किया है। इस समय प्रदेश में सरकार द्वारा 20 लाख से अधिक बुजुर्गों को 605 करोड़ रुपए की राशि प्रतिमाह प्रदान की जा रही है।
हर गरीब व्यक्ति के सिर पर छत होने के सपने को किया जा रहा है साकार
मुख्यमंत्री नाय़ब सिंह ने कहा कि हर गरीब व्यक्ति के सिर पर छत देने के सपने को साकार करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 63 हजार परिवारों को मकान दिए गए हैं और 16 हजार मकान निर्माणाधीन हैं, जिनकी चाबी जल्द ही लाभार्थियों को सौंपी जाएगी। उन्होंने बताया कि मकान की मरम्मत के लिए डॉ बी.आर. अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत मकान की मरम्मत के लिए 80 हजार रुपये तक की राशि लाभार्थी को दी जाती है। आज ही डॉ. बी.आर. अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना के 2,003 लाभार्थियों को 15.09 करोड़ रुपये की राशि वितरित की गई है।
कांग्रेस के 60 साल के शासनकाल पर भाजपा के 10 साल भारी : महिपाल ढांडा
हरियाणा के विकास एवं पंचायत राज्य मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि कांग्रेस सरकार 60 साल में गरीबों का भला नहीं कर पाई, भाजपा सरकार ने 10 वर्षों में ही गरीबों का भला कर दिया है। हर गरीब तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता झूठ बोलकर गरीबों को बरगला रहे थे कि भाजपा सरकार आएगी तो संविधान बदल देगी, लेकिन अब जनता उनकी सच्चाई जान चुकी है। जनता अब कांग्रेस नेताओं के बहकावे में नहीं आने वाली है। अब हर गरीब को इलाज मिल रहा है। उन्हें इलाज के लिए कर्ज नहीं लेना पड़ता है।
सरकार युवाओं को रोजगार के अनेकों अवसर प्रदान करेगी : बिशम्बर सिंह
इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री बिशम्बर सिंह ने विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को लाभ देने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह का धन्यवाद किया और कहा कि विगत 2014 से लेकर पिछले पौने दस साल के शासनकाल में गरीबों की भलाई के लिए काम किया गया है। राज्य सरकार ने गत वर्षों में गरीबों के उत्थान के लिए अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की हैं जिनका लाभ गरीबों को व्यापक स्तर पर मिल रहा है। पानीपत शहरी विधायक श्री प्रमोद विज ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले 9 साल से ज्यादा समय में एक लाख 35 हजार को रोजगार उपलब्ध करवाया। भविष्य में भी सरकार युवाओं को रोजगार के अनेकों अवसर प्रदान करेगी। राज्य सरकार अंतिम पंक्ति तक के व्यक्ति को वो सब सुविधाएं प्रदान कर रही है जिनका मात्र उन्होंने स्वप्न लिया था।
related
Latest stories
ये किसान व आढ़ती को ख़त्म करने का 'षड्यंत्र' नहीं तो क्या है? सदन में भाजपा पर गरजे आदित्य
सरकार द्वारा 'आंकड़े न कभी छुपाए जाते हैं, न कभी छुपाए जाएंगे', जानिए मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसा क्यों कहा
'वे नहीं जानती कि पराली क्या होती है' दिल्ली सीएम पर बड़ोली का तंज - बोले पहले खेतों में जाकर पराली देखनी चाहिए