
रेवाड़ी में इन दिनों कच्छा गिरोह सक्रीय है और चोरी की घटनाओं को बेख़ौफ़ अंजाम दे रहे हैं, इतना ही नहीं रेवाड़ी के पॉश एरिया सेक्टर-3 में कच्छा गिरोह का इतना आतंक छाया हुआ है, पिछले कुछ दिनों में इस गिरोह ने चार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है, इनमें से कुछ घर रिटायर्ड सीनियर अधिकारियों के थे। उल्लेखनीय कि गिरोह के सदस्य अपने पूरे शरीर पर ऐसा केमिकल लगाते हैं, जिससे उन्हें पकड़ना मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा वे हाथों में दस्ताने भी पहनते हैं, ताकि उनके फिंगरप्रिंट न मिल सकें।
पिछले एक महीने से कच्छा गिरोह सक्रिय
बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए सेक्टर-3 के निवासियों ने एसपी गौरव राजपुरोहित से मिलने पहुंचे, लेकिन किसी कारणवश वे एसपी से नहीं मिल पाए। इसके बाद उन्होंने एसपी के अधीनस्थ कर्मचारियों से मिलकर अपनी सुरक्षा की मांग की। शिकायत करने वालों में रिटायर्ड एक्सईएन अजय सिक्का, नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव के पति बलजीत यादव, राजेंद्र प्रसाद मुदगिल, मनोज कुमार और अन्य शामिल थे। उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने से कच्छा गिरोह सक्रिय है।
चोरों को पकड़ने की कोशिश की, तो वे भागने में सफल रहे
जानकारी मुताबिक मनोज कुमार के घर में चोर ग्रिल तोड़कर घुसे और नकदी चोरी कर ले गए। जब मनोज कुमार जागे और चोरों को पकड़ने की कोशिश की, तो वे भागने में सफल रहे। इसी तरह, मकान नंबर 939 का दरवाजा तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये की नकदी चोरी कर ली। कई घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों में गिरोह के सदस्य अर्धनग्न अवस्था में कैद हुए हैं।
वहीं बीती रात चोरों ने रिटायर्ड एक्सईएन अजय सिक्का के घर में भी चोरी की कोशिश की। हालांकि लोगों के जाग जाने के कारण चोर भाग गए। सेक्टर-3 के निवासियों ने जब सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो चोर रात के अंधेरे में अर्धनग्न अवस्था में घरों में घुसते हुए नजर आए। चोरों ने हाथों में दस्ताने भी पहने हुए थे। सेक्टर-3 के निवासियों ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि अब तक हुई सभी चोरी की वारदातों में एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है।
शिकायत के बावजूद पुलिस की तरफ से कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया
सेक्टरवासियों ने बताया कि सेक्टर-3 चौकी इंचार्ज से भी कई बार मिल चुके हैं, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है। एसपी से मांग की कि रात के वक्त इलाके में गश्त बढ़ाई जाए, ताकि चोरों को पकड़ा जा सके और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि कच्छा गिरोह के आतंक से लोग बहुत परेशान हैं और उनकी सुरक्षा के लिए तुरंत कदम उठाए जाने चाहिए।
related

.webp)
30 व 31 जुलाई को आयोजित होगी HTET की परीक्षा, प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

कलयुगी बेटे ने माँ और भाई पर बरसाई ईंट, माँ की मौत, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा
.webp)
कन्हैया हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित परिवार, डीएसपी बोले- दोषी को बख्शा नहीं जाएगा
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश