कार से सफर करना बहुत से लोगों को पसंद होता है। बहुत से लोग तो कार से ही शिमला, मनाली और लद्दाख जैसे लम्बे सफर तक चले जाते हैं। कभी ऐसा हो कि आप अपनी कार को किसी दूर दराज इलाके में ले जाएं और बैटरी लो होने की वजह से कार स्टार्ट नहीं होती है और जहां पर आपकी कार बंद हो गई है वहां आस-पास मैकेनिक भी न मिले। कई बार सुनसान सड़क पर जहां दूर-दूर तक कोई पैट्रोल पम्प न हो तो ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे ? इस दौरान आप अपनी गाड़ी को किस तरह से जम्प स्टार्ट कर सकते हैं, इसके बारे में हम यहां पर बता रहे हैं।
बिल्कुल भी चिंता न करें
अगर आप कही अपनी कार से घूमने जा रहे हैं और बीच रास्ते में कार बंद हो जाएं तो उस समय आप क्या करेंगे ? जाहिर सी बात है कि अगर आप अगर आपकी कार बीच रास्ते में कार खराब या फिर बंद हो जाए तो मैकेनिक को बुलाना चाहेंगे। लेकिन उस समय कार मैकेनिक मौजूद ना हो या किसी कारण से आपके वाहन को ठीक करने के लिए कार मैकेनिक आने में असमर्थ हो तो आप क्या करेंगे ? इस समय आप बिल्कुल भी चिंता न करें और इस सोल्यूशन को अपनाएं।
कंपनी के RSA कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें
क्या आपको पता है ऐसे समय में आप कंपनी के RSA कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके कार को पिक करने के लिए ट्रक बुला सकते हैं। नॉर्मली यह जानकारी कई लोगों को पता हो भी सकती है और नहीं भी हो सकती है। दरअसल हर एक कार कंपनी का RSA (Road Side Assistant) कस्टमर केयर नंबर होता है। यह नंबर आपको आसानी से मिल जाता है। दरअसल हर एक कार कंपनी के RSA (Road Side Assistant) कस्टमर केयर नंबर होता है। बेसिकली यह नंबर आपको गूगल पर आसानी से मिल जाते हैं।
उस समय RSA सर्विस कार इंश्योरेंस के साथ इंक्लूड
आपके पास जिस भी कंपनी की कार या बाइक है उस कंपनी का नाम और RSA कस्टमर केयर नंबर टाइप करके सर्च करेंगे तो आपके सामने उस वाहन के RSA कस्टमर केयर नंबर पता लग जाएंगे। आप अपनी कार से जुड़ी इंफॉर्मेशन देगें उसी के साथ आप उन्हें अपनी एग्जिट लोकेशन शेयर करते हैं तो आपके पास एक ट्विन व्हीलर वाहन आता है और आपकी कार को पिक कर लेता है। आपको बता दें कि जब ट्विन व्हीलर वाहन आपके वाहन को पिक करने के लिए आता है तो उस समय RSA सर्विस कार इंश्योरेंस के साथ इंक्लूड रहती है, जिसके कारण आपको पैसे देने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है।
डिग्गी में रखें जम्पर केबल : आपको हमेशा अपनी गाड़ी की डिक्की में जम्पर केबल जरूर रखनी चाहिए, क्योंकि इसकी जरूरत तब पड़ती है, जब आपके वाहन को जंप स्टार्टिंग की जरूरत होती है। हमेशा इसका एक केबल का सेट जरूर रखें।
दूसरी कार की पड़ेगी जरूरत : जब आपकी कार अचानक बीच सड़क पर बंद हो जाए तो उसे जम्प स्टार्ट करने के लिए आपको दूसरी गाड़ी की जरूरत पड़ेगी। आते जाते किसी गाड़ी को रुकवाएं और उनसे मदद मांगे। फिर दोनों कारों को न्यूट्रल में पार्क करें और दोनों कारों का इग्नीशन बंद कर दें। इसके बाद दोनों कारों में पार्किंग ब्रेक लगाएं। कार को जम्प स्टार्ट करने के लिए आपको जम्पर केबल्स को तरीके से कनेक्ट करें।
बैटरी से ऐसे कनेक्ट करें : जम्पर केबल जम्पर की लाल क्लिप को अपना कार की बैटरी के पॉजिटिव टर्मिनल से जोड़ें। यहां पर आपको POS या + साइन दिखाई देगा, जो निगेटिव टर्मिनल से बड़ा होगा। फिर दूसरा लाल क्लिप को दूसरी कार के पॉजिटिव टर्मिनल से जोड़ें। काली क्लिप में से एक दो दूसरी कार की बैटरी के नेगेटिव टर्मिनल से और आखिरी ब्लैक क्लिप को अपना कार की बिना पेंट की हुई मेटल से जोड़ दें।
पहले दूसरी कार स्टार्ट करें फिर अपनी : जम्पर केबल को कनेक्ट करने के बाद दूसरी कार स्टार्ट करें और उसके इंजन को कुछ मिनट के लिए चलने दें। इसके बाद अपनी कार को स्टार्ट करने की कोशिश करें। अगर आपकी कार स्टार्ट नहीं होती है, तो चेक करें कि केबल सही तरीके से कनेक्ट हुए है या नहीं। जब दूसरी कार का इंजन कम से कम पांच मिनट तक चल जाए तब अपनी कार कार को स्टार्ट करने की कोशिश करें।
कार स्टार्ट होने के बाद इंजन बंद न करें : अगर आपकी बंद हुई कार जम्प स्टार्ट से शुरू हो जाती है, तो अपनी कार का इंजन बंद न करें। उसे करीब 15 मिनट तक ड्राइव करें, जिससे आपकी कार की बैटरी चार्ज हो सकें।
related
Latest stories
ये किसान व आढ़ती को ख़त्म करने का 'षड्यंत्र' नहीं तो क्या है? सदन में भाजपा पर गरजे आदित्य
सरकार द्वारा 'आंकड़े न कभी छुपाए जाते हैं, न कभी छुपाए जाएंगे', जानिए मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसा क्यों कहा
'वे नहीं जानती कि पराली क्या होती है' दिल्ली सीएम पर बड़ोली का तंज - बोले पहले खेतों में जाकर पराली देखनी चाहिए