loader
एसीबी की टीम ने 5 लाख 80 हज़ार की रिश्वत लेते बिचौलिये को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

एसीबी की टीम ने 5 लाख 80 हज़ार की रिश्वत लेते बिचौलिये को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

इस मामले में हिसार सीआईए-2 स्टाफ में कार्यरत अन्य आरोपियों पर भी रिश्वत लेने के आरोप में मुकदमा दर्ज

प्रतीकात्मक तस्वीर

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज हिसार जिला के उकलाना के रहने वाले बिचौलिये रशपाल को 5 लाख 80 हज़ार की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस मामले में सीआईए-2,हिसार में तैनात अन्य आरोपियों नामतः इंस्पेक्टर कपिल सिहाग, कांस्टेबल अजय, रमेश ढाका तथा अन्य आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में आवश्यक सबूत जुटाते हुए जांच की जा रही है।

17 लाख 50 हज़ार की मांग की थी

इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत में बताया गया कि आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ता को हिसार में दर्ज एक अन्य मामले में आरोपी बनाने का डर दिखाते हुए रिश्वत की मांग की गई है। शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि उक्त आरोपियों द्वारा बिचौलिये रशपाल के माध्यम से 17,50000 रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है।

रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की

एसीबी की टीम ने सभी तथ्यों की जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई और आरोपी रशपाल को 5 लाख 80 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पारदर्शिता के साथ की गई। आरोपियों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो, हिसार पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है। 

एक अन्य मामले में एसीबी ने 1.25 लाख की रिश्वत लेते जेई व आर्किटेक्ट गिरफ्तार

वहीं एक अन्य मामले में एसीबी ने 1.25 लाख की रिश्वत लेते जेई सत्यनारायण भारद्वाज तथा आर्किटेक्ट दीपक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बता दें कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज गुरुग्राम जिला के एचएसआईआईडीसी, आईएमटी, मानेसर में कार्यरत आर्किटेक्ट दीपक तथा जूनियर इंजीनियर (जेई) सत्यनारायण भारद्वाज को 1 लाख 25 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ता से बिल्डिंग प्लान अप्रूव करने के बदले में रिश्वत की मांग की गई थी जिसे लेते हुए एसीबी की टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

बिल्डिंग प्लान अप्रूव करने के बदले में मांगी थी रिश्वत

इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि एचएसआईआईडीसी, आईएमटी, मानेसर में कार्यरत आर्किटेक्ट दीपक तथा जूनियर इंजीनियर सत्यनारायण भारद्वाज बिल्डिंग प्लान अप्रूव करने के बदले में 1,25,000 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे हैं। एसीबी की टीम ने तथ्यों की जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई और दोनों आरोपियों को 1,25,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पारदर्शिता के साथ की गई

इस मामले में आवश्यक सबूत जुटाते हुए जांच की जा रही है। यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पारदर्शिता के साथ की गई। आरोपियों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो, गुरुग्राम पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है, अनुसंधान जारी है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर -1800-180-2022 तथा 1064 पर देना सुनिश्चित करें।

Join The Conversation Opens in a new tab
×