
श्री बाबा मस्तनाथ आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल अस्थल बोहर, रोहतक ने हाल ही में मेडिकल असिस्मेंट एंड रेटिंग बोर्ड, भारतीय चिकित्सा परिषद राष्ट्रीय आयोग, मिनिस्ट्री ऑफ आयुष, भारत सरकार और भारतीय गुणवत्ता परिषद के मूल्यांकन में प्रतिष्ठित ‘ए’ ग्रेड प्राप्त किया है।
हरियाणा में प्रथम और पूरे भारत में 26 वां स्थान प्राप्त किया
बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी को गर्व है कि उनके आयुर्वेदिक कॉलेज ने भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग द्वारा भारत के 541 आयुर्वेदिक कॉलेजों में गुणवत्ता मूल्यांकन में हरियाणा में प्रथम और पूरे भारत में 26 वां स्थान प्राप्त किया है। इस 'ए' ग्रेड को उत्कृष्ट शिक्षा, नवाचार, और उच्च गुणवत्ता के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता के प्रमाण के रूप में देखा जा रहा है।
विभिन्न मापदंडों पर संस्था का गहन मूल्यांकन किया, जिससे यह ‘ए’ ग्रेड प्राप्त हुआ
यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति, महंत बाबा बालक नाथ योगी और कुलपति प्रो. एच. एल. वर्मा ने इस प्रतिष्ठित सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि शैक्षिक गुणवत्ता और उत्कृष्टता के प्रति हमारी निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि हम ऐसे छात्रों को तैयार करने के लिए संकल्पित हैं जो समाज में सकारात्मक योगदान देंगे।
इस मान्यता के पीछे संस्थान के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों के सामूहिक प्रयास का योगदान है। मूल्यांकन टीम ने पाठ्यक्रम विकास, संकाय योग्यता, आधारभूत संरचना, शोध पहल, और छात्र सहायता सेवाओं जैसे विभिन्न मापदंडों पर संस्था का गहन मूल्यांकन किया, जिससे यह ‘ए’ ग्रेड प्राप्त हुआ है।
'ए' ग्रेड हमारे कॉलेज की गुणवत्ता और उच्च मानकों का प्रतीक
महंत बाबा बालक नाथ योगी ने आयुष विभाग द्वारा ‘ए’ ग्रेड दिए जाने को कॉलेज के लिए सम्मान का प्रतीक बताते हुए कहा, “यह ग्रेड हमारे कॉलेज की गुणवत्ता और उच्च मानकों का प्रतीक है। हम इस उपलब्धि का उपयोग छात्रों को आकर्षित करने और कॉलेज की प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए करेंगे।
इसे एक मील का पत्थर मानते हुए भविष्य में और भी सुधार के लिए प्रयास करेंगे।” उन्होंने गर्व के साथ कहा, “हमें आयुष विभाग से ‘ए’ ग्रेड मिलने पर बेहद गर्व है। यह हमारी टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है, जो हमें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर ले जाएगा। हम अपने छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ को इस सफलता के लिए धन्यवाद देते हैं।”
इस सम्मान से एक नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार हुआ
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर श्री बाबा मस्तनाथ आयुर्वेदिक कॉलेज के डीन नीरज कुमार खरे ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “इस सम्मान से न केवल हमारे कॉलेज का नाम ऊंचा हुआ है, बल्कि इससे छात्रों और संकाय सदस्यों में एक नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार हुआ है।
हम आयुर्वेद की शिक्षा में निरंतर सुधार और नवाचार के लिए प्रतिबद्ध हैं।” श्री बाबा मस्तनाथ आयुर्वेदिक कॉलेज अपने शैक्षिक मानकों को ऊंचा करने, ज्ञान और कौशल के प्रसार के लिए हमेशा प्रयासरत रहेगा। प्राचार्य डॉ अजय दहिया ने बताया कि यह संस्थान अपने सभी हितधारकों के उज्ज्वल भविष्य के लिए नए शैक्षणिक लक्ष्यों की ओर अग्रसर है।
related


पेट्रोल पंप लूट का मामला : मैनेजर ने पुलिस को दी लूट की सूचना, लेकिन खुद ही निकला 'षड्यंत्रकारी'

हरियाणा में दिनों दिन बढ़ती जा रही कैंसर रोगियों की संख्या, आधिकारिक आंकड़े जान चौंक जाएंगे आप

ग्लोबल वार्मिंग का असर : हिमालय पर नहीं हो रही पर्याप्त बर्फबारी, करोड़ों लोगों के सामने खड़ा हो सकता है पानी का संकट
Latest stories

मुख्यमंत्री ने 'एक ही क्लिक' में सैंकड़ों जरूरतमंदों को दिया आर्थिक मदद का तोहफा, 7.48 करोड़ रुपए की राशि जारी
.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ