loader
राष्ट्रीय एकता दिवस पर मंत्री ढांडा ने दिलाई शपथ, कहा बिना विज़न के कोई भी कार्य संभव नहीं

राष्ट्रीय एकता दिवस पर मंत्री ढांडा ने दिलाई शपथ, कहा बिना विज़न के कोई भी कार्य संभव नहीं

रन फॉर यूनिटी में दौड़े शहर के हजारों बच्चे व खिलाड़ी

प्रतीकात्मक तस्वीर

हरियाणा के शिक्षा पुरातत्व एवं संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि महापुरुषों ने देश के लिए बड़ी-बड़ी कुर्बानियां दी है। हमें उन्हें नहीं भूलना चाहिए। सरदार वल्लभभाई पटेल भी ऐसे ही स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने देश को मजबूत बनाने में रियासतों को जोड़कर देश का विकास करनी में अहम भूमिका निभाई।

यह रन फॉर यूनिटी राष्ट्रीय एकता को लेकर आयोजित की जा रही है इसमें भाग लेने वालों को मैं शुभकामनाएं व बधाइयां देता हूं। मंत्री ने कहा की हमें आज के दिन सरदार वल्लभ भाई पटेल की शिक्षाओं को अपने जीवन में धारण करके देश को मजबूत बनाने का संकल्प लेना चाहिए। वे गुरुवार को शिवाजी स्टेडियम में आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिले के खिलाड़ियों, अधिकारियों व स्कूली बच्चों को संबोधित कर रहे थे। 

मंत्री महिपाल ढांडा ने राष्ट्रीय एकता दिवस के संदर्भ में शपथ भी दिलाई

इस अवसर पूर्व उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई व हरी झंडी दिखाकर बच्चों की दौड़ की शुरुआत की। इससे पूर्व उन्होंने तिरंगा फहराया। इस मौके पर उनके साथ उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया भी मौजूद रहे। 

उपायुक्त ने भी स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी व इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रकट किया। शिक्षा पुरातत्व एवं संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा ने इसी कड़ी में तिरंगा फहराया व बच्चों को राष्ट्रीय एकता दिवस के संदर्भ में शपथ भी दिलाई। रन फॉर यूनिटी में हजारों बच्चों ने भाग लिया व देश को मजबूत व ताकतवर बनाने का संकल्प लेकर दौड़ लगाई। 

युवाओं में दिखाई दे रहा है जज्बा व जुनून

मंत्री ने कहा कि बिना विजन के कुछ भी कार्य संभव नहीं है। भारत को तोड़ने की योजना बनाकर अंग्रेज गए थे, लेकिन वो अपने मिशन में सफल नहीं हुए। आज देश ताकतवर देश की श्रेणी में आगे बढ़ रहा है। हर क्षेत्र में खास तौर पर युवाओं में जज्बा व जुनून दिखाई दे रहा है।

यह देश वल्लभभाई पटेल की धरोहर है। इसकी हमें सुरक्षा करनी है इसको और गति देनी है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 140 करोड़ लोगों से सुझाव मांगे थे ताकि देश को आगे बढ़ाया जा सके। उनके सुझाव पर वर्तमान में कार्य भी हो रहा है। देश को विकसित राष्ट्र बनाने को लेकर आमूलचूल परिवर्तन किए गए हैं। इसमें हम सब ने आहुति डालनी चाहिए व देश को कामयाब बनाने में सहयोग प्रदान करना चाहिए।

इस मिशन को सफल बनाने के लिए हम सब ने देना है योगदान 

मंत्री ने कहा कि युवाओं के जज्बे और उनके हौसले ने देश को इस मुकाम पर पहुंचाया कि आज हम बहुत से देशों से आगे निकल चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए कार्य प्रारंभ किया हुआ है। इस मिशन को सफल बनाने के लिए हम सब ने योगदान देना है। इसके लिए हमें अपने आप को तैयार करके आगे बढ़ाना है। इस मिशन में सबका सहयोग मिलेगा तभी यह संभव हो पाएगा।

मंत्री ने कहा कि आजादी के 70 साल के बाद यह बताना पड़ता था कि तिरंगा हमारी शान है लेकिन अब स्थिति यह है कि देश का युवा दुनिया के कोने कोने में तिरंगा फहरा रहा है। दुनिया के कोने-कोने में भारत का नागरिक पहुंच रहा है ।हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि आज तिरंगा पूरी दुनिया में पहुंच गया है। दुनिया हमारी प्रतिभा का लोहा मानती जा रही है  

टेक्नोलॉजी में भारत के युवाओं ने पहला नंबर हासिल किया

मंत्री ने कहा कि इस देश के युवाओं में देशभक्ति का जुनून खड़ा हो गया है। जो देश अपने आप को ताकतवर समझते थे आज भारत के साथ चलने को मजबूर हुए हैं। टेक्नोलॉजी में भारत के युवाओं ने पहला नंबर हासिल किया है। युवा वैज्ञानिकों ने हिंदुस्तान की शान बढ़ाने के लिए जो प्रयास किए हैं उसका पूरी दुनिया लोहा मान रही है। मंत्री ने कहा कि हम हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। दुनिया हमारी प्रतिभा का लोहा मानती जा रही है। यह सब हिंदुस्तान के हर नागरिक की देन है। वल्लभ भाई पटेल की जीवनी को अपने जीवन में उतार कर आगे बढ़ाना है। देश के लिए तन समर्पित और मन समर्पित के नारे को बुलंद करना है।

खिलाड़ियों को बहुत ही शीघ्र सुंदर स्टेडियम की सौगात दी जाएगी

मंत्री ने रन फॉर यूनिटी में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि देश को श्रेष्ठ देश बनाना है ।मजबूत बनाने में हम सब ने योगदान करना है। हमें अपने उत्तरदायित्व को अपनी जिम्मेदारियां को समझना होगा। लक्ष्य तय करके देश को आगे बढ़ना होगा। मन में पक्का संकल्प लेना होगा। सम प्रभुता के लिए न्योछावर होकर कार्य करना होगा।

देश के लिए सब कुछ समर्पित करके इस नारे के  साथ आगे बढ़ाना है। उपयुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने इस अवसर पर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिले के खिलाड़ियों को बहुत ही शीघ्र सुंदर स्टेडियम की सौगात दी जाएगी। इसको लेकर के तैयारी की जा रही है। स्टेडियम के जो कार्य बचे हुए हैं उन्हें पूरा किया जा रहा है।

राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए  

उपायुक्त ने कहा कि शिवाजी स्टेडियम का सदुपयोग करने के लिए कुछ और कार्य करने की भी आवश्यकता है। इसे और बेहतर बनाने के लिए भी उपायुक्त ने कई महत्वपूर्ण सुझाव विभाग को दिए। उपायुक्त ने कहा कि स्टेडियम में बच्चे समय निर्धारित करके अभ्यास करें तभी वो मंजिल तक पहुंच पाएंगे। उन्होंने स्टेडियम परिसर में गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ियों की लगाए गए चित्रों को भी देखा व इस कार्य के लिए विभाग के अधिकारियों की प्रशंसा की।

उपायुक्त ने कहा कि हमें सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए। यही हमारी लौह पुरुष को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। लोह पुरुष सरदार पटेल ने जो अखंड भारत की धरोहर सौंपी है उसे हमें बनाए रखने के लिए प्रयास करने होंगे। इस अवसर पर खेल विभाग द्वारा मंत्री महिपाल ढांडा व जिला उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। 

ये रहे मौजूद 

इस मौके पर निगम कमिश्नर जिनेंद्र छिल्लर ,एसडीएम ब्रह्म प्रकाश ,सीटीएम टीनू पोसवाल, डीएसओ धीरेंद्र सिंह, तहसीलदार बिजेंदर गिल, डीएसपी सुरेश, डीएसपी सतीश वत्स, जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा, एईओ रविंद्र आंतिल, पुलिस पीआरओ अनिल, गुलाब, शशि लूथरा, अनिल, कोच नरेंद्र, महिपाल, कोच अनुज जागलान जगबीर मलिक, नरेंद्र मलिक, गुलशन, सन्नी, शक्ति अविनाश, बिजेंदर, प्रमोद, ज्योति, शीतल, पूजा, पूनम, मीनाक्षी, एकता के अलावा शिक्षा विभाग व खेल विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Join The Conversation Opens in a new tab
×