loader
The Haryana Story | बस कंडक्टर की "ऑन ड्यूटी ग़ैरज़िम्मेदाराना हरकत'' का वीडियो वायरल, किया सस्पेंड

बस कंडक्टर की "ऑन ड्यूटी ग़ैरज़िम्मेदाराना हरकत'' का वीडियो वायरल, किया सस्पेंड

महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर यात्रियों की सुरक्षा और सेवा में एक बड़ी लापरवाही सामने आई, जहां एक रोडवेज बस परिचालक "ऑन ड्यूटी'' नशे में धुत था

प्रतीकात्मक तस्वीर

महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर यात्रियों की सुरक्षा और सेवा में एक बड़ी लापरवाही सामने आई, जहां एक रोडवेज बस परिचालक "ऑन ड्यूटी'' नशे में धुत था। परिचालक राजपाल सुबह 11:30 बजे बस को महेंद्रगढ़ से अटेली रूट पर चलाया। रास्ते में कुछ यात्रियों को बिना टिकट काटे ही यात्रा कराई, और जो टिकट दिए, उनमें से किराए के पैसे भी नहीं लिए गए। 

परिचालक को किया सस्पेंड

यात्रियों ने परिचालक की इस गैरजिम्मेदाराना हरकत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे घटना का संज्ञान लेकर अधिकारियों ने परिचालक को तुरंत सस्पेंड कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि परिचालक ने टिकट मशीन को बस के बोनट पर ही रख दिया था और यात्रियों की टिकट काटने की बात को पूरी तरह से अनसुना कर दिया। दरअसल, इस रोडवेज कंडक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कंडक्टर को नशे की हालत में दिखाई दे रहा है, जो बस की अगली सीट पर बैठकर नशे में टल्ली होकर झूमता दिखाई दे रहा है। 

हर राउंड में परिचालक की यही लापरवाही जारी रही

जानकारी मुताबिक़ महेंद्रगढ़ से अटेली के बीच यात्रा कर रहे यात्रियों ने बताया कि दोपहर के समय चल रही इस बस में कंडक्टर ने उनकी टिकट काटने से इनकार कर दिया। यात्रियों के बार-बार कहने पर भी उसने कई यात्रियों की टिकट नहीं काटी, वहीं कुछ की टिकट काटने के बाद उनसे पैसे ही नहीं लिए गए।

कंडक्टर के इस व्यवहार और स्थिति को देखते हुए यात्रियों ने कंडक्टर का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दोपहर में बस जब अटेली से वापस महेंद्रगढ़ पहुंची, तब भी परिचालक की यही लापरवाही जारी रही। यहां तक कि दोपहर दो बजे तीसरी बार उसी रूट पर बस चलाने के दौरान भी यही स्थिति रही। 

बस का आगमन व प्रस्थान का समय दर्ज करना

अनिवार्य बस स्टैंड पर हुई इस लापरवाही के लिए केवल परिचालक ही नहीं, बल्कि बस स्टैंड पर मौजूद अन्य कर्मचारी भी जिम्मेदार माने जा रहे हैं। परिचालक को अपनी हर यात्रा के बाद रजिस्टर में एंट्री करनी होती है, जिसमें टिकटों का विवरण और बस का आगमन व प्रस्थान का समय दर्ज करना अनिवार्य है। इसके बावजूद किसी भी कर्मचारी या बस स्टैंड प्रभारी ने इस पर ध्यान नहीं दिया।

चालक ने भी परिचालक की इस लापरवाही की शिकायत नहीं की

इतना ही नहीं, बस चालक राजकुमार ने भी परिचालक की इस लापरवाही की शिकायत नहीं की, जो कि एक गंभीर मुद्दा है। महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर यात्रियों की सुरक्षा और सेवा को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने कहा कि इस घटना के बाद वे विशेष निगरानी अभियान चलाएंगे। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हो, ताकि यात्रियों को परेशानी न उठानी पड़े और बस सेवाओं में सुधार हो सके।

Join The Conversation Opens in a new tab
×