
नशा ही नाश का कारण होता है, नशा करने से न केवल वह व्यक्ति बल्कि पूरा परिवार दुखी रहता है, इससे धन तथा शरीर दोनों का नुकसान तो होता ही है, लेकिन नशे के आदी युवा आज आपराधिक प्रवृत्ति के बनते जा रहे है, नशे की गिरफ्त में किसी भी वारदात को अंजाम दे देते हैं। नशे की लत में रिश्ते-नातों से भी प्रेम-प्यार खत्म होता जा रहा है, क्योंकि दिल और दिमाग पर नशा हावी है। तभी नशे के नकारात्मक रूप के लिए एक ही टैगलाइन इसे समझने के लिए काफी है नशा 'नाश' का कारण।
नशेड़ी बेटे ने अपनी विधवा मां की निर्मम हत्या कर दी
भिवानी में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक एक नशेड़ी बेटे ने अपनी विधवा मां की निर्मम हत्या कर दी। फिलहाल आरोपी बेटा फरार है। पुलिस ने बड़े बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में जुट है। भिवानी में एक नशेड़ी युवक ने समाज को कलंकित करने व मां-बेटे के रिश्ते को तार तार करने वाली घटना को अंजाम दिया है।
औलाद के लिए बड़े से बड़े खतरे से टकरा जाती है माँ
हम किताब में, कहानियों में व फिल्मों में देखते व पढ़ते हैं कि एक मां अपनी औलाद के लिए बड़े से बड़े खतरे से टकरा जाती है। अपनी औलाद को बचाने के लिए जान दाव पर लगा देती है, पर भिवानी में एक नशेड़ी बेटे में अपनी ही विधवा माँ को बीती रात ईंट मार मार कर मौत की नींद सुला दिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतिका जीवनी देवी पत्नी ईश्वर सिंह मनान पाना की निवासी थी, जो अपने तीन बेटों के साथ गौशाला मार्केट के पास रहती थी। विधवा महिला 55 वर्षीय जीवनी देवी का पति ईश्वर सिंह भिवानी नागरिक अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था। जिसकी 10-12 साल पहले मौत हो चुकी है। बड़े बेटे सज्जन कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर हत्यारे की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि 23 वर्षीय हत्यारोपी सोनू नशे का आदी था तथा कोई काम नहीं करता था।
दो बेटे शादीशुदा, तीसरा अविवाहित और नशे का आदी
अब इसके घर में इसके तीन बेटे रहते थे। दो बेटे शादीशुदा हैं और छोटा 22-23 वर्षीय सोनू अविवाहित है। आरोप है कि सोनू कोई काम नहीं करता। वो नशे का भी आदी है। इसी के चलते उसने बीती रात अपनी विधवा मां जीवनी देवी को ईंटों से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया और घर से फरार हो गया। जब सुबह बड़ा बेटा सज्जन उठा तो उसके बेटे ने बताया कि दादी को किसी ने मार दिया है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, पर सोनू मौके से फरार मिला। हत्या के पीछे के कारण को हत्यारे की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा। पुलिस हत्यारे की तलाश में जुटी हुई है।
related


पेट्रोल पंप लूट का मामला : मैनेजर ने पुलिस को दी लूट की सूचना, लेकिन खुद ही निकला 'षड्यंत्रकारी'

हरियाणा में दिनों दिन बढ़ती जा रही कैंसर रोगियों की संख्या, आधिकारिक आंकड़े जान चौंक जाएंगे आप

ग्लोबल वार्मिंग का असर : हिमालय पर नहीं हो रही पर्याप्त बर्फबारी, करोड़ों लोगों के सामने खड़ा हो सकता है पानी का संकट
Latest stories

मुख्यमंत्री ने 'एक ही क्लिक' में सैंकड़ों जरूरतमंदों को दिया आर्थिक मदद का तोहफा, 7.48 करोड़ रुपए की राशि जारी
.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ