loader
पलवल गैस पाइपलाइन आगजनी मामले में एक्सईएन और सुपरवाइजर सहित चार गिरफ्तार

पलवल गैस पाइपलाइन आगजनी मामले में एक्सईएन और सुपरवाइजर सहित चार गिरफ्तार

पुलिस कप्तान चंद्रमोहन ने मौका घटनास्थल पहुंचकर हादसे के पीछे जिम्मेदार आरोपियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने के दिए थे निर्देश

प्रतीकात्मक तस्वीर

पलवल शहर के ओल्ड जीटी रोड पर हुई आगजनी मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी महेंद्र कुमार ने बताया कि ओल्ड जीटी रोड पर स्थित मोतीलाल पार्क के पास पानी लीकेज की सूचना पर मरम्मत के लिए जनस्वास्थय विभाग विभाग द्वारा जेसीबी के माध्यम से पाइपलाइन तलाशने के लिए खुदाई करवाई जा रही थी कि खुदाई के दौरान अंडर ग्राऊंड जा रही पीएनजी की पाइप लाइन टूट गई और गैस का रिसाव होने लगा और देखते ही देखते आग लग गई। जिससे वहां चाय विक्रेता हरीशचंद निवासी शिव विहार कॉलोनी पलवल की आग की चपेट में आने से मृत्यु हो गई।

आगजनी की घटना में ये हुआ नुकसान

इस आगजनी की घटना में दो बैटरी दुकान, एक चाय दुकान, मौका पर खुदाई कर रही जेसीबी तथा वहां खड़ी तीन मोटरसाइकिल जल गई। आग पर दमकल गाड़ियों ने काबू पाया। इस आगजनी के संबंध में मृतक के भाई लक्ष्मण की शिकायत के आधार पर जन स्वास्थ्य विभाग एवं अदानी गैस तथा अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। डीएसपी ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस कप्तान चंद्र मोहन ने मौका पर पहुंचकर घटना के जिम्मेदार आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। 

कर्मचारियों की लापरवाही से व्यक्ति की मृत्यु होने पर आरोपियों को किया गिरफ्तार

आगजनी के संबंध में प्रत्येक एंगल एवं गहराई से जांच की गई तथा मामले में जन स्वास्थ्य विभाग एवं अदानी गैस कर्मचारियों की लापरवाही से व्यक्ति की मृत्यु होने पर पुलिस द्वारा जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन अमित पुत्र चंद निवासी गांव बघोला, पलवल तथा अदानी गैस के सुपरवाइजर विशाल पुत्र योगेश निवासी गौरई अलीगढ़, दो टेक्नीशियन कर्मचारी शमशाद पुत्र निजाम निवासी अलीगढ़ तथा शैलेंद्र पुत्र रविंद्र निवासी ग्वालियर, मध्य प्रदेश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 

लापरवाही किसी भी स्तर के अधिकारी की क्यों ना हो कानून से नहीं बच पाएगा 

आरोपियों को आज पेश अदालत किया जाएगा। पुलिस कप्तान चंद्रमोहन ने मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि लापरवाही किसी भी स्तर के अधिकारी की क्यों ना हो कानून से नहीं बच पाएगा। इस हादसे के पीछे अन्य जो भी जिम्मेवार होगा वह जल्द ही कानून की सलाखों के पीछे होगा। मामले की विवेचना के लिए विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×