loader
The Haryana Story | हरियाणा की कांग्रेस विधायक अचानक हुई 'लापता'..'गुमशुदगी' के पोस्टर जारी, पढ़े पूरी ख़बर

हरियाणा की कांग्रेस विधायक अचानक हुई 'लापता'..'गुमशुदगी' के पोस्टर जारी, पढ़े पूरी ख़बर

पूरा विधानसभा सत्र निकल गया, लेकिन मैडम नज़र नहीं आई

प्रतीकात्मक तस्वीर

हरियाणा की जुलाना विधान सभा सीट से विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर इन दिनों सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहे हैं, पोस्टर में लिखा है 'लापता विधायक की तलाश', पोस्टर में यह भी लिखा है कि पूरा विधानसभा सत्र निकल गया, लेकिन मैडम नज़र नहीं आई, अगर किसी को दिखे तो जुलाना वालों को सूचित करें।

मुझे इसकी जानकारी मिली थी

हालांकि आज ही विधान सभा स्पीकर की प्रेसवार्ता में पत्रकारों के विनेश फोगाट और अन्य विधायकों के अनुपस्थित रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके पीछे कई कारण होते हैं। विधायक पहले ही जानकारी दे देते हैं। मुझे इसकी जानकारी मिली थी। खैर जो विधायक से सत्र में शामिल न होने के कारण भले ही कुछ भी रहे हों, लेकिन फ़िलहाल यह पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और विपक्षी दलों को विनेश फोगाट पर तंज कसने का मौका भी मिल गया है।

जीत के साथ ही यह पोस्टर चर्चा का विषय बन गया

बता दें कि विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखा और भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी को 6015 वोटों से हराया। विधानसभा चुनाव में विनेश को 65,080 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी योगेश बैरागी को 59,065 वोट मिले। इनेलो-बसपा के प्रत्याशी डॉ. सुरेंद्र लाठर को 10,158 वोट मिले। विनेश की जीत के साथ ही यह पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है। 

स्टार प्रचारक के तौर पर चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं विनेश

वहीं जब जुलना विधायक विनेश फोगाट से जब संपर्क किया गया तो उनके पीए सोनू ने बताया कि विनेश फोगाट को कांग्रेस ने महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव में स्टार प्रचारक बनाया है, जिसके चलते उनकी चुनाव में ड्यूटी है। चुनाव में व्यस्त होने के कारण ही विधायक विधानसभा सत्र में नहीं जा पाईं। जुलाना हलके की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा। 

Join The Conversation Opens in a new tab
×