loader
The Haryana Story | बच्चों के खेल-खेल की लड़ाई के बीच कूद पड़ा पिता, तानी बंदूक, घटना सीसीटीवी में कैद

बच्चों के खेल-खेल की लड़ाई के बीच कूद पड़ा पिता, तानी बंदूक, घटना सीसीटीवी में कैद

गुरुग्राम की हाई सोसायटी एंबिएंस लगून की 19 नवंबर की शाम की घटना, फुटबॉल खेलते वक्त एक बच्चे की दूसरे बच्चे से हुई थी कहासुनी

प्रतीकात्मक तस्वीर

साइबर सिटी गुरुग्राम के लगून अपार्टमेंट में बीती 19 नवंबर शाम 5:30 बजे पार्क में खेल रहे छोटे बच्चों के झगड़े में कूद पड़ा पिता और तान दी अपने बेटे से लड़ाई करने वाले 12 साल के नाबालिग बच्चे पर बंदूक। घटना गुरुग्राम के पॉश इलाके एंबीयंस लगून अपार्टमेंट की है, जिसमें एक पार्क के अंदर 5:30 बजे बच्चे फुटबॉल खेल रहे थे।

पत्नी ने रोक लिया वरना..एक बड़ी वारदात गुरुग्राम को फिर शर्मसार कर देती

उनकी आपसी कहासुनी हुई और एक बच्चा अपने पिता को उसे झगड़े की जानकारी देने के लिए अपने घर चला गया। गुस्साए पिता ने अपने बेटे की बात सुनी और इन छोटे-छोटे बच्चों की लड़ाई में बंदूक लेकर कूद गया। गनीमत यह रही कि आरोपी की पत्नी ने उसे रोक लिया वरना एक बड़ी वारदात गुरुग्राम को फिर शर्मसार कर देती। 

पीड़ित बच्चे की मां चिल्लाती रही...मेरे बच्चे को कुछ मत करना

तस्वीर में साफ तौर पर देख सकते हैं कि बच्चे पार्क में खेल रहे हैं अचानक बच्चों की ज़िद्द बहस होती है और एक शख्स निकलकर आता है उसके हाथ में बंदूक है और सीधा तान देता है बच्चों के ही ऊपर अचानक एक महिला भी दौड़ कर आती है जो की बंदूक तानने वाले आरोपी की ही पत्नी है दूसरी तरफ बिल्डिंग के छठे माले से पीड़ित बच्चे की मां चिल्लाती रही और कहती रही कि मेरे बच्चे को कुछ मत करना, यह पूरी घटना न केवल सीसीटीवी में कैद हो गई, बल्कि गुरुग्राम पुलिस की एफआईआर डायरी में भी कैद हो गई। 

बच्चा डरा-सहमा हुआ : 'मैं अब दोबारा कभी इस पार्क में नहीं खेलूंगा'

पीड़ित बच्चे के पिता करन लोहिया ने बताया कि इस पूरी घटना के बाद उनका बच्चा डरा और सहमा हुआ है। परिवार ने उसे अपने किसी रिश्तेदार के घर भेज दिया है। बच्चा यह कह कर गया है कि मैं अब दोबारा कभी इस पार्क में नहीं खेलूंगा। हालांकि कानूनी दांव पेच ने आरोपी को जमानत दे दी है। मगर सवाल ये है कि इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने के बावजूद उसको जमानत क्यों दे दी गई और अगर आरोपी की पत्नी बीच में ना आती तो न जाने उनके बच्चे के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया जाता। 

Join The Conversation Opens in a new tab
×