साइबर सिटी गुरुग्राम के लगून अपार्टमेंट में बीती 19 नवंबर शाम 5:30 बजे पार्क में खेल रहे छोटे बच्चों के झगड़े में कूद पड़ा पिता और तान दी अपने बेटे से लड़ाई करने वाले 12 साल के नाबालिग बच्चे पर बंदूक। घटना गुरुग्राम के पॉश इलाके एंबीयंस लगून अपार्टमेंट की है, जिसमें एक पार्क के अंदर 5:30 बजे बच्चे फुटबॉल खेल रहे थे।
पत्नी ने रोक लिया वरना..एक बड़ी वारदात गुरुग्राम को फिर शर्मसार कर देती
उनकी आपसी कहासुनी हुई और एक बच्चा अपने पिता को उसे झगड़े की जानकारी देने के लिए अपने घर चला गया। गुस्साए पिता ने अपने बेटे की बात सुनी और इन छोटे-छोटे बच्चों की लड़ाई में बंदूक लेकर कूद गया। गनीमत यह रही कि आरोपी की पत्नी ने उसे रोक लिया वरना एक बड़ी वारदात गुरुग्राम को फिर शर्मसार कर देती।
पीड़ित बच्चे की मां चिल्लाती रही...मेरे बच्चे को कुछ मत करना
तस्वीर में साफ तौर पर देख सकते हैं कि बच्चे पार्क में खेल रहे हैं अचानक बच्चों की ज़िद्द बहस होती है और एक शख्स निकलकर आता है उसके हाथ में बंदूक है और सीधा तान देता है बच्चों के ही ऊपर अचानक एक महिला भी दौड़ कर आती है जो की बंदूक तानने वाले आरोपी की ही पत्नी है दूसरी तरफ बिल्डिंग के छठे माले से पीड़ित बच्चे की मां चिल्लाती रही और कहती रही कि मेरे बच्चे को कुछ मत करना, यह पूरी घटना न केवल सीसीटीवी में कैद हो गई, बल्कि गुरुग्राम पुलिस की एफआईआर डायरी में भी कैद हो गई।
बच्चा डरा-सहमा हुआ : 'मैं अब दोबारा कभी इस पार्क में नहीं खेलूंगा'
पीड़ित बच्चे के पिता करन लोहिया ने बताया कि इस पूरी घटना के बाद उनका बच्चा डरा और सहमा हुआ है। परिवार ने उसे अपने किसी रिश्तेदार के घर भेज दिया है। बच्चा यह कह कर गया है कि मैं अब दोबारा कभी इस पार्क में नहीं खेलूंगा। हालांकि कानूनी दांव पेच ने आरोपी को जमानत दे दी है। मगर सवाल ये है कि इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने के बावजूद उसको जमानत क्यों दे दी गई और अगर आरोपी की पत्नी बीच में ना आती तो न जाने उनके बच्चे के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया जाता।
related
अमेरिका के पीजीए सम्मेलन में छाए जींद के डॉ. मृत्युंजय गुप्ता, बने विश्व में सबसे कम उम्र के अंतरराष्ट्रीय स्कॉलर
हरियाणा में 710 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) का हुआ कम्प्यूटरीकरण, भ्रष्टाचार से निपटने में मिलेगी मदद
ट्रांसपोर्टर को हनीट्रैप में फंसाया - बेटी को अश्लील फोटो दिखाकर बोली- 'अपने पापा को बोल मुझसे संपर्क करें'
Latest stories
'डट गए तो डट गए..अड़ गए तो अड़ गए', झुकना फितरित में नहीं था, ना थी अंजाम की परवाह, ऐसे थे 'ओपी चौटाला'
कौन कहता है 'अकेले' जंग नहीं जीती जाती..बन के कोई 'सूरजमल' जंग में उतरे तो सही। जानें महाराजा के बारे में कुछ खास बातें
प्रधानमंत्री के विकसित भारत के विज़न को ज़हन में रख हरियाणा को जल्द बनाया जाएगा विकसित राज्य : नायब सिंह सैनी