loader
The Haryana Story | IPL इतिहास के 'सबसे महंगे भारतीय स्पिनर' बने युजवेंद्र चहल, पंजाब किंग्स ने चहल और अर्शदीप को इतने करोड़ में खरीदा

IPL इतिहास के 'सबसे महंगे भारतीय स्पिनर' बने युजवेंद्र चहल, पंजाब किंग्स ने चहल और अर्शदीप को इतने करोड़ में खरीदा

कुल 577 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई, इस नीलामी में हरियाणा और पंजाब के कई नामी खिलाड़ियों का नाम शामिल था, जिनमें से सबसे आकर्षक बोली युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह के लिए लगी

प्रतीकात्मक तस्वीर

हरियाणा के जींद जिले के रहने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा है। इस खरीदारी के साथ ही वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे भारतीय स्पिनर बन गए हैं। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था, और पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 15 मैचों में 18 विकेट लिए थे।

दिल्ली में इनकम टैक्स सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं चहल

चहल ने 2013 में आईपीएल डेब्यू किया था और अब तक उन्होंने 160 मैचों में 205 विकेट लिए हैं। चहल क्रिकेट में आने से पहले राष्ट्रीय स्तर के शतरंज खिलाड़ी रहे हैं। बता दें कि चहल दिल्ली में इनकम टैक्स सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। गौरतलब है कि चहल मूल रूप से जींद के गांव दरियावाला के रहने वाले है।

सबसे आकर्षक बोली युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह के लिए लगी

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर 2024 को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित की गई, जिसमें कुल 577 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई। इस नीलामी में हरियाणा और पंजाब के कई नामी खिलाड़ियों का नाम शामिल था, जिनमें से सबसे आकर्षक बोली युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह के लिए लगी।

पिता ने अपने खेत में ही बेटे के लिए की थी क्रिकेट की पिच तैयार

उन्होंने मात्र 4-5 वर्ष की आयु में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और उनके पिता केके चहल जींद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रहे हैं। चहल के लिए उनके पिता ने रेलवे स्टेशन के पास अपने खेत में क्रिकेट की पिच तैयार की थी। 2000 में उन्होंने हरियाणा की अंडर 14 टीम से क्रिकेट खेलना शुरू किया और 2009 में रणजी ट्रॉफी में हरियाणा के लिए खेला। 2011 में मुंबई इंडियंस से आईपीएल करियर की शुरुआत की, जबकि 2016 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया। उनका पहला मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ था।

क्रिकेट गुरु के रूप में अपने पिता एडवोकेट कृष्ण कुमार का जिक्र किया

वहीं युजवेंद्र चहल ने वर्ष  2013 में हुए आईपीएल मैच के दौरान बेंगलुरु में हुई एक घटना का खुलासा किया था, जब एक साथी खिलाड़ी ने उनको शराब के नशे में नीचे लटका दिया था। चहल ने अपने पहले क्रिकेट गुरु के रूप में अपने पिता एडवोकेट कृष्ण कुमार का जिक्र किया, जिनकी मदद से वह खेल में आगे बढ़े।

वह ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न के फैन हैं, और 2012 में IPL के दौरान उनसे मुलाकात की थी, जिसने उन्हें क्रिकेट में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। चहल मां सुनीता चहल हैं और युजवेंद्र चहल ने 22 दिसंबर 2020 को कोरियोग्राफर धनश्री से गुरुग्राम में शादी की। दोनों की मुलाकात लॉकडाउन के दौरान एक डांस क्लास में हुई थी, जहां चहल ने भी क्लास ज्वाइन की थी।

अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने खरीदा

वहीं, मोहाली के अर्शदीप सिंह को भी पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा। अर्शदीप, जो 2018 अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके हैं, भारत के लिए टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं।

उनका बेस प्राइस भी 2 करोड़ था, लेकिन पंजाब ने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके उन्हें खरीद लिया, जबकि पहले उन्हें SRH ने खरीदा था। अर्शदीप ने 2019 में केवल 20 लाख में आईपीएल में एंट्री की थी, और अब उन्होंने करोड़ों रुपये में अपना स्थान पक्का किया है। इस नीलामी में चहल और अर्शदीप की बिक्री ने आईपीएल के आने वाले सीजन के लिए उम्मीदों को और बढ़ा दिया है।  

Join The Conversation Opens in a new tab
×