loader
The Haryana Story | रोडवेज बस ड्राइवर की 'लापरवाही' से बड़ा हादसा, सवारी बोली - फोन पर 'बतिया' रहे थे..समय रहते ब्रेक नहीं लगाई

रोडवेज बस ड्राइवर की 'लापरवाही' से बड़ा हादसा, सवारी बोली - फोन पर 'बतिया' रहे थे..समय रहते ब्रेक नहीं लगाई

पिछले एक सप्ताह में रेवाड़ी में हरियाणा रोडवेज की तीन खटारा बसों के ब्रेकडाउन के कारण तीन बड़े हादसे टले

प्रतीकात्मक तस्वीर

हरियाणा के रेवाड़ी में देर शाम को रेवाड़ी नारनौल रोड गोपाल देव चौक के नजदीक रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में करीब 15 -20 यात्री घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक बस रेवाड़ी बस स्टेंड से गांव कवाली के लिए निकली थी, जिसमें करीब 50 से 60 सवारी बैठी थी, इसी बीच बस ट्रक के साथ टकरा गई और ये हादसा हुआ। 

हादसा बस ड्राइवर की गलती से हुआ

इस हादसे के बाद बस में सवार लोगों ने बताया कि हादसा बस ड्राइवर की गलती से हुआ है। वो फोन पर बात कर रहा था और समय रहते ब्रेक नहीं लगाई। ब्रेक न लगने से बस ट्रक से टकरा गई। ड्राइवर फोन पर बातें कर रहा था इस वजह से गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर सका। वहीं सभी घायलों का इलाज रेवाड़ी शहर के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। यह  सूचना मिलने के बाद ही रामपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।

हादसे के दौरान मची चीख पुकार

बस अड्डे से करीब 3 किलोमीटर दूर शहर के नारनौल रोड स्थित राव गोपाल देव चौक के पास बस पहुंची तो ब्रेक नहीं लगने पर आगे चल रहे डंपर से जा टकरा गई। अचानक टक्कर होते ही सीट पर बैठे यात्रियों के सिर अगली सीट से जा टकराए टक्कर होते ही बस में चीख पुकार मच गई,  यात्री एक दूसरे की मदद करते दिखाई दिए। इस हादसे में दर्जनों सवारियां घायल हो गई हैं। 

समय पर ब्रेक ले लिया होता तो यह हादसा नहीं होता

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही रामपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। किशन कुमार, प्रिया और सचिन ने कहा कि यह हादसा रोडवेज चालक की गलती से हुआ। यदि उसने समय पर ब्रेक ले लिया होता तो यह हादसा नहीं होता। बस ड्राइवर फोन पर बात कर रहा था इसी वजह से हादसा हो गया। उन्होंने कहा कि बस में सवार लगभग सभी लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Join The Conversation Opens in a new tab
×