हरियाणा के रेवाड़ी में देर शाम को रेवाड़ी नारनौल रोड गोपाल देव चौक के नजदीक रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में करीब 15 -20 यात्री घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक बस रेवाड़ी बस स्टेंड से गांव कवाली के लिए निकली थी, जिसमें करीब 50 से 60 सवारी बैठी थी, इसी बीच बस ट्रक के साथ टकरा गई और ये हादसा हुआ।
हादसा बस ड्राइवर की गलती से हुआ
इस हादसे के बाद बस में सवार लोगों ने बताया कि हादसा बस ड्राइवर की गलती से हुआ है। वो फोन पर बात कर रहा था और समय रहते ब्रेक नहीं लगाई। ब्रेक न लगने से बस ट्रक से टकरा गई। ड्राइवर फोन पर बातें कर रहा था इस वजह से गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर सका। वहीं सभी घायलों का इलाज रेवाड़ी शहर के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। यह सूचना मिलने के बाद ही रामपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।
हादसे के दौरान मची चीख पुकार
बस अड्डे से करीब 3 किलोमीटर दूर शहर के नारनौल रोड स्थित राव गोपाल देव चौक के पास बस पहुंची तो ब्रेक नहीं लगने पर आगे चल रहे डंपर से जा टकरा गई। अचानक टक्कर होते ही सीट पर बैठे यात्रियों के सिर अगली सीट से जा टकराए टक्कर होते ही बस में चीख पुकार मच गई, यात्री एक दूसरे की मदद करते दिखाई दिए। इस हादसे में दर्जनों सवारियां घायल हो गई हैं।
समय पर ब्रेक ले लिया होता तो यह हादसा नहीं होता
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही रामपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। किशन कुमार, प्रिया और सचिन ने कहा कि यह हादसा रोडवेज चालक की गलती से हुआ। यदि उसने समय पर ब्रेक ले लिया होता तो यह हादसा नहीं होता। बस ड्राइवर फोन पर बात कर रहा था इसी वजह से हादसा हो गया। उन्होंने कहा कि बस में सवार लगभग सभी लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
related
अमेरिका के पीजीए सम्मेलन में छाए जींद के डॉ. मृत्युंजय गुप्ता, बने विश्व में सबसे कम उम्र के अंतरराष्ट्रीय स्कॉलर
हरियाणा में 710 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) का हुआ कम्प्यूटरीकरण, भ्रष्टाचार से निपटने में मिलेगी मदद
ट्रांसपोर्टर को हनीट्रैप में फंसाया - बेटी को अश्लील फोटो दिखाकर बोली- 'अपने पापा को बोल मुझसे संपर्क करें'
Latest stories
'डट गए तो डट गए..अड़ गए तो अड़ गए', झुकना फितरित में नहीं था, ना थी अंजाम की परवाह, ऐसे थे 'ओपी चौटाला'
कौन कहता है 'अकेले' जंग नहीं जीती जाती..बन के कोई 'सूरजमल' जंग में उतरे तो सही। जानें महाराजा के बारे में कुछ खास बातें
प्रधानमंत्री के विकसित भारत के विज़न को ज़हन में रख हरियाणा को जल्द बनाया जाएगा विकसित राज्य : नायब सिंह सैनी