
पीएम के कार्यक्रम के बाहर सेक्टर 13-17 रोड पर पीएम के नाम चिट्टी का बैनर लगा न्याय की गुहार लगा रहा पानीपत के जाटल रोड का रहने वाला भारतीय सेना का सिपाही राजेश का आरोप पुलिस ने उससे झूठा मुकदमा खारिज करने के नाम पर मांगे 2 लाख रुपए देने से मना किया तो पुलिसकर्मियों ने मारपीट की। राजेश का आरोप है उसकी पत्नी ने उसपर दहेज का झूठा मुकदमा करवाया हुआ है, जिसकी एवज में पुलिस ने उसके साथ मारपीट की।
पत्नी गुस्सा हो गई और अपने जीजा के साथ अपने मायके चली गई
जानकारी मुताबिक़ पानीपत के जाटल रोड के रहने वाले भारतीय सेना के सिपाही राजेश की झज्जर जिले में 2022 में शादी हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद जब उनकी पत्नी ने हनीमून पर जाने ले लिए कहा था तो राजेश ने बोला था कि शादी में खर्च ज्यादा हो गया है, कुछ दिन बाद चलेंगे, जिसके बाद उसकी पत्नी गुस्सा हो गई और अपने जीजा के साथ अपने मायके चली गई, लेकिन कुछ दिन बाद जब राजेश छुट्टी पर घर आया था दोनों परिवारों के पंचायती राजीनामे के बाद वो दोबारा पानीपत उसके घर आ गई।
प्लानिंग के तहत अपने मायके वालों को अपनी ससुराल बुला लिया
लेकिन उसने पानीपत आने के बाद परिवार वालो को परेशान करना शुरू कर दिया और प्लानिंग के तहत पत्नी ने अपने जीजा और अपने मायके वालों को अपनी ससुराल यानी राजेश के घर बुला लिया और उसके माता-पिता के साथ मारपीट कर दी, जिसकी शिकायत राकेश के परिजनों नर पानीपत पुलिस को दी थी जिस पर मुकदमा दर्ज है। उसके बाद राजेश की पत्नी अपने मायके चली गई और राजेश के खिलाफ बहादुरगढ़ थाने में दहेज के झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया। जिसके बाद राजेश झज्जर एसपी से मिले थे।
केस खत्म करने के नाम पर 2 लाख रुपए की मांग की
जिस पर झज्जर एसपी ने उनको आश्वासन दिया कि आपके केस की जांच डीएसपी करेंगे। फिर राजेश के पास थाने से फोन आया जब वह थाने में पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने उससे केस खत्म करने के नाम पर 2 लाख रुपए की मांग की, जिसपर उन्होंने रिश्वत देने पर मना कर दिया, तो पुलिसकर्मियों ने उस के साथ मारपीट की ओर से घायल कर दिया। राजेश ने अपना मेडिकल करवाया और पुलिस को शिकायत दी।
एसपी, मंत्री और मुख्यमंत्री को लिखित में शिकायत दे चुके
लेकिन आज तक पुलिस ने कोई करवाई नही की। जिसकी वजह से उसको मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है और उन्हें न्याय नहीं मिल रहा। वह न्याय की मांग को लेकर एसपी, मंत्री और मुख्यमंत्री को लिखित में शिकायत दे चुके हैं, लेकिन आज तक कोई करवाई नहीं हुई। करवाई नहीं होने से नाराज भारतीय सेना का सिपाही आज पीएम के कार्यक्रम के बाहर न्याय की गुहार पीएम से लगने के लिए पहुंचा है।
related


पेट्रोल पंप लूट का मामला : मैनेजर ने पुलिस को दी लूट की सूचना, लेकिन खुद ही निकला 'षड्यंत्रकारी'

हरियाणा में दिनों दिन बढ़ती जा रही कैंसर रोगियों की संख्या, आधिकारिक आंकड़े जान चौंक जाएंगे आप

ग्लोबल वार्मिंग का असर : हिमालय पर नहीं हो रही पर्याप्त बर्फबारी, करोड़ों लोगों के सामने खड़ा हो सकता है पानी का संकट
Latest stories

मुख्यमंत्री ने 'एक ही क्लिक' में सैंकड़ों जरूरतमंदों को दिया आर्थिक मदद का तोहफा, 7.48 करोड़ रुपए की राशि जारी
.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ