हरियाणा के सोनीपत में एक ट्रांसपोर्टर को हनीट्रैप में फंसा कर एक करोड़ रुपये मांगे जाने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं आरोपित महिला की हिमाक़त देखिए कि रुपये न देने पर आरोपित महिला ने स्कूल से लौट रही पीड़ित की बेटी को रास्ते में रोक कर अश्लील फोटो दिखाएं और कहा कि अपने पापा को बोलो की मुझसे संपर्क करें। जानकारी मुताबिक इससे पहले महिला पीड़ित पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवा कर 30 लाख रुपये ऐंठ चुकी है। जिस मामले में पीड़ित हाल में बरी हुआ है।
बता दें कि आरोपित महिला सोशल मीडिया पर उसके फोटो वायरल करने की धमकी देकर एक करोड़ रुपये की मांग कर रही थी। बेटी को अश्लील फोटो दिखाने के बाद पीड़ित की पत्नी ने मामले की शिकायत पुलिस दी। बहालगढ़ थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। वहीं महिला की पहचान शिव कालोनी की रहने वाली रश्मि के रूप में हुई है।
एक नजर मामले पर
जानकारी मुताबिक़ फरवरी, 2022 में सेक्टर-12 में पीड़ित अपने एक परिचित के घर गए थे। वहां पर उसकी मुलाकात देवडू रोड स्थित शिव कालोनी की रश्मि से हुई और बातचीत के दौरान मोबाइल नंबर ले लिया। रश्मि ने एक दिन बहाने से उसे अपने घर बुलाकर कुछ नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील फोटो खींच ली। जिसके बाद ब्लैकमेल कर रुपये मांगने लगी। पीड़ित द्वाराअसमर्थता जताई तो दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी। तो डर की वजह से पीड़ित ने उसे कुछ रुपये भी दिए, लेकिन उसकी रुपये की मांग और बढ़ी तो उसने इधर-उधर छिपकर खुद को महिला से बचाया।
एक करोड़ रुपये देने या खेत नाम कराने का बना रही थी दबाव
लेकिन आरोपी महिला ने उसके बाद दुष्कर्म का मामला दर्ज करवा दिया और मामला रफा-दफा करने के नाम पर 30 लाख रुपए परिवार से ऐंठे। बाद में उसने कोर्ट में गवाही पलट दी। इस मामले में पीड़ित तीन महीने जेल में रहा। बाहर आया तो महिला उसके फोटो वायरल करने की धमकी देकर फिर से रुपये मांगने लगी। अब महिला एक करोड़ रुपये देने या खेत नाम कराने का दबाव बना रही थी।
वहीं आरोपित महिला ने तीन दिसंबर को स्कूल से लौट रही ट्रांसपोर्टर की बेटी को रास्ते में रोक उसे बातचीत के बहाने मोबाइल में ट्रांसपोर्टर के साथ उसके अश्लील फोटो दिखाने शुरू कर दिए। इसके बाद ट्रांसपोर्टर की बेटी ने सारी बात घर जाकर बताई तो ट्रांसपोर्टर की पत्नी उसे थाने लेकर पहुंची और मामले की शिकायत दी।
और भी कई लोगों को फंसा रखा है महिला ने
जांच में यह भी सामने आ रहा है कि महिला हनीट्रैप में फंसा कर वसूली करती है। कई मामले सामने आए है। संबंधित थानों से भी इनपुट जुटाया जा रहा है। महिला के फोन की भी जांच की जाएगी। उसने अब तक कितने लोगों को हनीट्रैप में फंसा कर रुपये ऐंठे है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है की आरोपित महिला ने ऐसे ही कई जगह शिकायत दर्ज करवा रखी है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आ रहा है कि महिला अलग-अलग नाम का इस्तेमाल करती है। किसी को उसने रश्मि किसी को निशा तो किसी को बंटी नाम बता रखा है। वहीं, बताया जा रहा है कि महिला ने तीन शादी की है। महिला ने ट्रांसपोर्टर के भाई के खिलाफ भी अपहरण का मामला दर्ज करवा कर उसमें समझौते के नाम पर रुपये मांगे है।
related
अमेरिका के पीजीए सम्मेलन में छाए जींद के डॉ. मृत्युंजय गुप्ता, बने विश्व में सबसे कम उम्र के अंतरराष्ट्रीय स्कॉलर
हरियाणा में 710 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) का हुआ कम्प्यूटरीकरण, भ्रष्टाचार से निपटने में मिलेगी मदद
ट्रांसपोर्टर को हनीट्रैप में फंसाया - बेटी को अश्लील फोटो दिखाकर बोली- 'अपने पापा को बोल मुझसे संपर्क करें'
Latest stories
'डट गए तो डट गए..अड़ गए तो अड़ गए', झुकना फितरित में नहीं था, ना थी अंजाम की परवाह, ऐसे थे 'ओपी चौटाला'
कौन कहता है 'अकेले' जंग नहीं जीती जाती..बन के कोई 'सूरजमल' जंग में उतरे तो सही। जानें महाराजा के बारे में कुछ खास बातें
प्रधानमंत्री के विकसित भारत के विज़न को ज़हन में रख हरियाणा को जल्द बनाया जाएगा विकसित राज्य : नायब सिंह सैनी