
गुड़गांव-सोहना घामडोज टोल पर एक रोडवेज बस के ड्राइवर की लापरवाही के चलते टोल कर्मी के पांव पर गाड़ी चढ़ा दी। जिससे उसके पांव पूरी तरह कुचल गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में बस ड्राइवर टोल कर्मी को टक्कर मारते हुए नजर आ रहा है। टोल कर्मी को घायल अवस्था में सोहना एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां वह उपचार आधीन है। वहीं मौके से रोडवेज चालक बस को लेकर फरार हो गया। बस गुड़गांव रोडवेज की बताई जा रही है, जो कि सोहना जा रही थी।
दोनों पांव पहिए के नीचे आ गए
टोल के मैनेजर मनोज बैसला ने बताया कि घामडज टोल पर कानपुर निवासी दिलीप सिंह 34 अपनी ड्यूटी पर तैनात था। इसी दौरान एक हरियाणा रोडवेज गुड़गांव की बस तेज रफ्तार से आई व बस चालक ने सामने खड़े टोलकर्मी को टक्कर मार दी।जिस कारण उसके दोनों पांव पहिए के नीचे आ गए।बताया जा रहा है दिलीप के दोनों पांव बुरी तरह कुचल गए। मौके से रोडवेज चालक बस को लेकर फरार हो गया। यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया। टोल कर्मियों ने घायल दिलीप को सोहना के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया, जहां पर वह उपचारधीन है। थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि इस मामले में घायल के बयान पर रोडवेज चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है वही बस चालक की तलाश की जा रही है।
ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग
हरियाणा रोडवेज की बस का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जहां ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग उठ रही है। पुलिस ने इस मामले पर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि टोल प्लाजा से एक कार के निकलते ही पीछे खड़ी बस के ड्राइवर ने तेज रफ्तार से उसे भगा दिया। इस तरह हरियाणा रोडवेज की बस ने मौके पर खड़े टोलकर्मी को टक्कर मारकर फरार हो गया। बस के ड्राइवर ने टोल भी नहीं दिया। सीसीटीवी के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने हरियाणा रोडवेज ड्राइवर के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। ये एक तरह से ड्राइवर की घोर लापरवाही बताई जा रही है।
related

.webp)
30 व 31 जुलाई को आयोजित होगी HTET की परीक्षा, प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

कलयुगी बेटे ने माँ और भाई पर बरसाई ईंट, माँ की मौत, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा
.webp)
कन्हैया हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित परिवार, डीएसपी बोले- दोषी को बख्शा नहीं जाएगा
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश