
गुड़गांव-सोहना घामडोज टोल पर एक रोडवेज बस के ड्राइवर की लापरवाही के चलते टोल कर्मी के पांव पर गाड़ी चढ़ा दी। जिससे उसके पांव पूरी तरह कुचल गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में बस ड्राइवर टोल कर्मी को टक्कर मारते हुए नजर आ रहा है। टोल कर्मी को घायल अवस्था में सोहना एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां वह उपचार आधीन है। वहीं मौके से रोडवेज चालक बस को लेकर फरार हो गया। बस गुड़गांव रोडवेज की बताई जा रही है, जो कि सोहना जा रही थी।
दोनों पांव पहिए के नीचे आ गए
टोल के मैनेजर मनोज बैसला ने बताया कि घामडज टोल पर कानपुर निवासी दिलीप सिंह 34 अपनी ड्यूटी पर तैनात था। इसी दौरान एक हरियाणा रोडवेज गुड़गांव की बस तेज रफ्तार से आई व बस चालक ने सामने खड़े टोलकर्मी को टक्कर मार दी।जिस कारण उसके दोनों पांव पहिए के नीचे आ गए।बताया जा रहा है दिलीप के दोनों पांव बुरी तरह कुचल गए। मौके से रोडवेज चालक बस को लेकर फरार हो गया। यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया। टोल कर्मियों ने घायल दिलीप को सोहना के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया, जहां पर वह उपचारधीन है। थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि इस मामले में घायल के बयान पर रोडवेज चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है वही बस चालक की तलाश की जा रही है।
ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग
हरियाणा रोडवेज की बस का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जहां ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग उठ रही है। पुलिस ने इस मामले पर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि टोल प्लाजा से एक कार के निकलते ही पीछे खड़ी बस के ड्राइवर ने तेज रफ्तार से उसे भगा दिया। इस तरह हरियाणा रोडवेज की बस ने मौके पर खड़े टोलकर्मी को टक्कर मारकर फरार हो गया। बस के ड्राइवर ने टोल भी नहीं दिया। सीसीटीवी के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने हरियाणा रोडवेज ड्राइवर के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। ये एक तरह से ड्राइवर की घोर लापरवाही बताई जा रही है।
related


पेट्रोल पंप लूट का मामला : मैनेजर ने पुलिस को दी लूट की सूचना, लेकिन खुद ही निकला 'षड्यंत्रकारी'

हरियाणा में दिनों दिन बढ़ती जा रही कैंसर रोगियों की संख्या, आधिकारिक आंकड़े जान चौंक जाएंगे आप

ग्लोबल वार्मिंग का असर : हिमालय पर नहीं हो रही पर्याप्त बर्फबारी, करोड़ों लोगों के सामने खड़ा हो सकता है पानी का संकट
Latest stories

मुख्यमंत्री ने 'एक ही क्लिक' में सैंकड़ों जरूरतमंदों को दिया आर्थिक मदद का तोहफा, 7.48 करोड़ रुपए की राशि जारी
.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ