
साइबर सिटी गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां ट्यूशन पढ़ाने के दौरान हुई दोस्ती एक तरफा प्यार में बदल गई। जब युवती ने शादी करने से इनकार किया तो युवक ने उसके सर में गोली मार दी और फरार हो गया। युवती को गम्भीर हालात में होस्पिटल ले जाया गया। जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात गुरुग्राम के सेक्टर-37 की है। वही युवती पहले से ही विवाहिता है और दो बेटियों की माँ है।
राधा व पति के बीच झगड़ा
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि थाना सैक्टर-10 में सूचना मिली थी कि प्लाट नम्बर-553, सैक्टर 37 के सामने एक महिला को गोली मारी गई है। इस सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुची। जहा पीड़िता के पिता ने शिकायत दी कि उसकी बेटी राधा (उम्र 24 वर्ष) की शादी गांव किशनपुर, जिला औरैया में हुई है। गांव किशनगढ़ के ही उपेन्द्र के साथ उसकी बेटी की बोलचाल थी, जिसके कारण राधा व राधा के पति के बीच झगड़ा होता था, पति से झगड़ा होने के कारण राधा ने उपेन्द्र से बोलचाल बंद कर दी थी और 2 साल पहले अपनी दोनों बेटियों को लेकर अपने पिता के पास गुरुग्राम आ गई थी।
पुलिस की सतर्कता के कारण आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया
एक तरफा प्यार में एक युवक ने ऐसा कदम उठाया कि एक परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई। औरैया उत्तर प्रदेश से 500 किलोमीटर दूर गुड़गांव तक युवक महिला के पीछे आ गया और यहां जब महिला ने शादी करने से युवक को इंकार कर दिया तो उसने महिला को गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया, लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गोली लगने से घायल महिला को गुड़गांव के अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। महिला अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है।
शादी करने का दबाव बनाया
पुलिस की माने तो 24 वर्षीय राधा की शादी औरैया उत्तर प्रदेश में हुई थी। महिला वहां ट्यूशन पढ़ाने के काम करती थी। इस ट्यूशन में उसकी मुलाकात 23 वर्षीय उपेन्द्र कुमार से हुई थी जो महिला से प्यार करने लगा। इस युवक के कारण महिला का अपने पति से भी झगड़ा होने लगा। इस झगड़े को समाप्त करने के लिए महिला अपने पिता के पास गुड़गांव आ गई और एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने लगी। इसके बाद आरोपी भी गुड़गांव आ गया। देर शाम को जब महिला ड्यूटी से घर जा रही थी जो आरोपी ने उसका रास्ता रोक लिया और शादी करने का दबाव बनाया। महिला के मना करते ही आरोपी ने उसे गोली मार दी।
आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया
पुलिस प्रवक्ता ने बताया आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से वारदात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया जाना है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी गुड़गांव कब आया था और उसके पास हथियार कहां से आया। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
related

.webp)
30 व 31 जुलाई को आयोजित होगी HTET की परीक्षा, प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

कलयुगी बेटे ने माँ और भाई पर बरसाई ईंट, माँ की मौत, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा
.webp)
कन्हैया हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित परिवार, डीएसपी बोले- दोषी को बख्शा नहीं जाएगा
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश